आईपीएल रिकॉर्ड – पहला आईपीएल 2008 से लेके अभी तक के आईपीएल के खास और अनोखे रिकॉर्ड ।
आईपीएल में 1 रन से जीत IPL FINAL 2019 CSK VS MI
आज बात करते है कब-कब और किस टीम ने किसके खिलाफ आईपीएल में 1 रन से मैच जीते। आईपीएल में कभी कभी मैच इतने रोमांचक तरीके से सिर्फ 1 रन से जीत लिए जाते है की वो हमेशा याद रहते है । जितने कम रनों से जीत होती है, वो जीत उतनी ही जबरदस्त होती है । चलिए शुरू करते है आईपीएल में 1 रन से जीत के Catchit रिकार्ड्स >>>>
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड #catchityaar
मैच में कुछ कैच इतने शानदार पकड़ लेते है फील्डर कि हम उनको बार-बार देखते है और कुछ कैच इतने निर्णायक मौके पर ले लिए जाते है की मैच का रुख ही बदल जाता है और कहते भी है ना जो छोड़े कैच वो हारे मैच , और जो पकडे कैच उसका हो जाये मैच ,,,
आईपीएल के सुपर ओवर 2008-2021 #catchityaar
आईपीएल में 2008 से 2021 तक 14 बार मैच बराबरी पर खत्म हुआ और फिर हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ।
आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन # catchityaar
तूफानी बल्लेबाज़ों की बात की जाये तो आपके दिमाग में कुछ तूफानी बल्लेबाज़ आ ही जाते है जो एक ओवर में ही मैच पलट देते है तो आइये बात करते है उन बल्लेबाज़ों की जिन्होंने आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये है
आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ #catchityaar
आईपीएल के अपने पहले मैच यानि की डेब्यू मैच में 50+ स्कोर बनाना किसी सपने के सच होने जैसा है । आईपीएल में सिर्फ 120 गेंदों के मैच में खिलाडी को बहुत कम समय मिलता है । ऐसे में फिफ्टी मारना बहुत बड़ी बात हो जाती है यार । अगर बात की जाए अपने पहले आईपीएल मैच में 50+ रन बनाने की तो यकीं मानो बहुत मुश्किल काम है ।
longest six in IPL history
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मतलब चोक्के और छक्कों का खेल । जो मजा लम्बे लम्बे छक्के देखने में आता है वो मजा और कहाँ ?? कुछ लोग आईपीएल के इसीलिए दीवाने होते है क्यों की आईपीएल में होती है छक्कों की बारिश ।
आज हम सिर्फ ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल सीजन का सबसे लम्बा छक्का लगाया हो । एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा दूर या सबसे बड़ा या सबसे लम्बा छक्का किसने लगाया ?
आईपीएल में हैट्रिक के रिकॉर्ड -IPL 2008 से 2021 #catchityaar
आईपीएल जहां सिर्फ बल्लेबाज़ के चौके-छक्कों का खेल माना जाता है। वही कुछ अविश्वसनीय गेंदबाज़ो ने हैट्रिक लगाने जैसे कारनामे करके लगातार तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है । बात करते है आईपीएल की तो आईपीएल यानि सिर्फ 20 ओवर में हैट्रिक लेना ओर ज्यादा मुश्किल हो जाता है। पर यहाँ भी कुछ अनूठे और धुरंधर गेंदबाज़ो ने हैट-ट्रिक लगा कर अपनी छाप छोड़ी है । तो चलिए शुरू करते है आईपीएल की हेट्रिक्स के Catch it records>>>
आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी 2008 से 2020 #catchityaar
जब आप सोचोगे की पुरे आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी किसने लगायी है तो आपके दिमाग में क्रिस गेल, युवराज सिंह या ए बी डिविलियर्स के नाम आएंगे पर आपको जानकर हैरानी होगी की आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकार्ड भारतीय स्टार बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और पैट कम्मिंस के नाम दर्ज़ है ।