क्रिकेटर कुलदीप सेन – Kuldeep Sen Biography (Hindi) 2022
कुलदीप सेन का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट - क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??कुलदीप सेन का पारिवारिक परिचय। कुलदीप सेन का व्यक्तिगत परिचय। कुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के उभरते सितारे से जुड़े पोस्ट ।
कुलदीप सेन का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट - क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??कुलदीप सेन का पारिवारिक परिचय। कुलदीप सेन का व्यक्तिगत परिचय। कुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन
फिन एलन एक निडर और विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में खेलते है। टी-20 फॉर्मेट में जिस तरह के विस्फोटक बल्लेबाज़ हर टीम चाहती है ठीक वैसे ही है फिन एलन। पहली बॉल से गेंदबाज़ को सीमा रेखा और आसमान दिखाना शुरू कर देते देने वाले इस युवा कीवी बल्लेबाज़ को खेलते देखने का मजा अलग ही है।
महीस तीक्षणा को अभी तक जितना खेलता देखे है उतना ही उनकी मिस्ट्री में उलझते जा रहे है और शायद इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल के लिए श्रीलंकन क्रिकेटर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वैसे तो इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ ने इतने ज्यादा मैच नहीं खेले है पर अंतरास्ट्रीय क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने के अलावा श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप क्वॉलिफिएर में जबरदस्त गेंदबाज़ी की थी।
वनिंदू हसरंगा की बायोग्राफी कहाँ से शुरू की जाये इसमें बड़ी उलझन है क्यों कि हसरंगा को आप जहाँ भी देखेंगे वही एक कहानी होगी। हसरंगा ने अपने अन्तराष्ट्रीय करियर का आगाज़ हैट्रिक से किया वन डे में हैट्रिक लेने अलावा , टी -20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड कायम किया और अब जब आईपीएल में इस लेग स्पिनर पर बोली लगाई गयी तो 10.75 करोड़ तक पहुंची जो की आजतक के किसी भी श्रीलंकाई क्रिकेटर को नहीं मिले।
आईपीएल ऑक्शन में प्रशांत सोलंकी पर चेन्नई के बाद राजस्थान ने भी खूब बोली लगाई पर चेन्नई ने बड़ी राशि 1 .2 में अपनी टीम में ले लिया।
क्रिकेटर रवि बिश्नोई वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट करियर कि शुरुआत करने वाले रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में ही अपनी शानदार स्पिन गेंदबाज़ी से वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ों को आश्चर्यचकित करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्राप्त कर अपने डेब्यू मैच को हमेशा के लिए यादगार बना लिया।
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले अभिनव मनोहर सदरंगानी भी कर्नाटक क्रिकेट टीम की रणजी टीम के एक खिलाडी का नाम ही था पर इस ऑक्शन ने अभिनव की जिंदगी में एक सुनहरा मोड़ जोड़ दिया है ।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कुछ नाम ऐसे है जिन्होंने पुरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। उनमे से एक नाम है यश दयाल। हाँ आपने भी इस नाम को आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले नहीं सुना होगा। जैसे ही यश दयाल का नाम आया कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने इनपर बोली लगाई तुरंत बाद रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने भी बोली लगायी और फिर गुजरात टाइटंस भी इस बोली में कूद पड़े और अपने बेस प्राइस (20 लाख) से 16 गुना यानि कि 3.2 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज़ को अपनी टीम के साथ जोड़ा।
ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर के बारे में पढ़ कर कुछ लोग कहते है की किस्मत अच्छी है, कुछ लोग कहते है की धोनी या चेन्नई की टीम ने ऋतुराज की जिंदगी बदल दी , तो कुछ लोग कहते है कि बन्दे में सच में दम है ।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जहाँ ईशान किशन को 15.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है , वही एक और खिलाडी है जिसके ऊपर मुंबई की टीम ने खूब बड़ा दांव खेला है जिसका नाम है तिलक वर्मा । मात्र 20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ में खरीद कर इस खिलाडी को रातों रात सुर्ख़ियों में ला दिया है।
पहले तो ऐसे लग रहा था जैसे ऐ बी डिविलियर्स की जर्सी नंबर 17 ही पहने हुए खेल रहे इस खिलाडी को सिर्फ जर्सी के कारण साउथ अफ्रीका के प्रशंसक बेबी AB कह रहे है पर जैसे ही डेवाल्ड ब्रेविस ने शॉट लगाने शुरू किये और भारत के खिलाफ अपने पहले डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई। पूरा स्टेडियम को इस खिलाडी में ऐबी डिविलियर्स देखने लगा ।
ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के रुड़की में 4 ऑक्टूबर 1997 को हुआ । पिता राजेंद्र पंत और माँ सरोज पंत की दूसरी संतान के रूप में साधारण परिवार में हुआ। शाक्षी पंत के छोटे भाई ऋषभ शांत स्वाभाव के बच्चे रहे है । पिता राजेंद्र पंत क्रिकेट के शौकीन थे । बचपन में ऋषभ पंत अपने पापा के साथ क्रिकेट मैच देखने जाते और टीवी पर भी क्रिकेट देखते यहाँ से ऋषभ पंत को क्रिकेट का शौक लगा।