कौनसे भारतीय क्रिकेटर खेलेंगे “द हंड्रेड क्रिकेट लीग” या 100 बॉल क्रिकेट लीग – 2021 | (The Hundred Cricket League)
The Hundred या द हंड्रेड क्रिकेट लीग या फिर 100 बॉल क्रिकेट लीग कहे सबका मतलब इंग्लैंड में 21 जुलाई से शुरू हुई क्रिकेट लीग से है । इस लीग के बारे में पढ़कर जानकर आपको मजा आ जायेगा क्यों की ये लीग आने वाले समय में क्रिकेट के फॉर्मेट को भी बदल सकती है चलिए शुरू करते है - पहला सवाल जो आप सोच रहे हो कि क्या है द हंड्रेड क्रिकेट लीग ??