क्रिकेटर कैमरून ग्रीन biography hindi कैमेरॉन ग्रीन
#क्रिकेटर #कैमरून_ग्रीन
क्रिकेटर कैमरून ग्रीन biography hindi कैमेरॉन ग्रीन
#क्रिकेटर #कैमरून_ग्रीन

कैमरॉन ग्रीन एक ऑस्ट्रेलियाइ क्रिकेटर है। ये 23 साल के युवा आलराउंडर खिलाडी है। इस खिलाडी की चर्चा आज कल हर जगह हो रही है तो क्यों न हम लोग भी इस चर्चा में शामिल हो जाते है।



कैमेरॉन ग्रीन – क्यों चर्चा में है फिलहाल ये खिलाडी?

ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी कैमरून ग्रीन की भारत में जोर शोर से चर्चा हो रही है इसके पीछे का कारण है आईपीएल में कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 17.50 करोड़ में ख़रीदा है।

जी हाँ इस ऑस्ट्रेलिआई आलराउंडर को 23 दिसंबर को कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई की टीम ने दूसरी सबसे बड़ी बोली में 17.50 करोड़ में खरीद लिया है।

इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी रहे है – सेम करण , जिनको पंजाब किंग्स ने १८.50 में ख़रीदा है।

सेम करण ने तो इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को ख़िताब दिलाने में शानदार योगदान दिया और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी रहे , पर कैमेरॉन ग्रीन ने तो ऐसा कोई कारनामा नहीं किया फिर इनको इतनी भारी रकम में क्यों ख़रीदा गया ?? ये जानने के लिए हमको पहले कैमेरॉन ग्रीन को जानना होगा।

तो चलिए शुरू करते है कैमेरॉन ग्रीन की बायोग्राफी , आखिर कौन है कैमरून ग्रीन, कैसे छोटी सी उम्र में इतने बड़े आईपीएल में इतने महंगे ख़रीदे गए है??

कैमेरॉन ग्रीन का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव

कैमरून ग्रीन बहुत छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलने लग गए , इनको मात्र 10 साल की उम्र में ही सबीएको -फ्लोरेट क्रिकेट क्लब के लिए अंडर-13 खलेने का मौका मिला गया।

अपने शानदार खेल की वजह से इनकी प्रतिभा का सबको पता लगने लग गया , जब ग्रीन 16 साल के हुए तब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के साथ इनका अनुबंध हो गया।

सत्र 2016-2017 में अंडर-19 के कप्तान बनाये गए। इन्होने नेशनल लीग में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में बहमूल्य योगदान दिया।

इस दौरान ग्रीन ने मात्र 8 मैचों में 20 विकेट और 82.00 की औसत से 164 रन बनाकर टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखा कर सुर्खियां बटोरी।

जल्दी ही इन्होने 10 जनवरी 2017 को लिस्ट -A क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही ऑस्ट्रेलिया 11 में डेब्यू किया

इसी साल 2017 में ग्रीन ने शेफील्ड शील्ड श्रंखला में तस्मानिया के खिलाफ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रथम श्रेणी में भी डेब्यू कर लिया। इस डेब्यू मैच में ग्रीन ने 5 विकेट चटकाते हुए शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।

अपने शानदार खेल के कारण जल्द ही कैमेरॉन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलने का मौका मिल गया।

कैमेरॉन ग्रीन का पारिवारिक परिचय (Family Background of Cameron Green )

नामकैमेरॉन ग्रीन
पूरा नामकैमेरॉन डोनाल्ड ग्रीन
जन्मदिन3 जून 1999
उम्र23 (२०२२ तक )
जन्मस्थानसुबिएको , पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
पिता का नामगरी ग्रीन
माता का नामबी ट्रेसी
बहन का नामबेला ग्रीन
गर्लफ्रेंड का नाम एमिली रेडवुड
गांव / शहर का नामसुबिएको , पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
स्कूल
कॉलेजस्कॉच कॉलेज, मेलबोर्न , ऑस्ट्रेलिया

कैमेरॉन ग्रीन का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Cameron Green )

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAverage50/100
Test17257558432.825/0
ODI131129089*58.001/0
T-20881396117.372/0
FormetMatchInningsWicketAverageBBIEconomy
Test18282329.7827/52.85
ODI13131129.2733/55.03
T-2087535.6016/28.90

कैमेरॉन ग्रीन की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Cameron Green

नामकैमेरॉन ग्रीन
पेशाऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर#42
टीमऑस्ट्रेलिया,पर्थ स्कॉर्चर्स, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया,
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अंडर-19
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू- 17-21 दिसंबर 2020 (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत , एडिलेड )
वनडे डेब्यू- 02 दिसंबर 2020 (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबेरा )
टी-20 डेब्यू-05 अप्रैल 2022 (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , मोहाली )

कैमेरॉन ग्रीन का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Cameron Green

नामकैमेरॉन ग्रीन
निकनेम
लम्बाई6 फुट 6 इंच
वजन68 किलो
आँखों का रंगहल्का भूरा
बालो का रंगहलके सुनहरे भूरे रंग के
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 मिलियन डॉलर लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंट यहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखे

कैमेरॉन ग्रीन का आईपीएल में प्रदर्शन

कैमेरॉन ग्रीन को पहली बार आईपीएल में ख़रीदा गया है। साल 2023 का आईपीएल इनका पहला आईपीएल होगा। उम्मीद करते है मुंबई इंडियंस की पिछली बार की तरह बुरी हालत इस बार नहीं होगी और ये खिलाडी मुंबई के लिए शानदार खेल दिखायेगा।

कैमेरॉन ग्रीन की सबसे अच्छी पारी

20 सितम्बर 2022 को टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ कैमेरॉन ग्रीन ने ओपनर उतरते हुए बेहद आक्रामक और तूफानी पारी खेली।

भारत पहले खेलते हुए ने 209 रनो का लक्ष्य दिया ऑस्ट्रेलिया को। ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा खिलाडी कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 31 गेंदों में 60 रनो की जबरदस्त पारी खेल कर मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।

इस मैच में ग्रीन ने मात्र 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की जो भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी है।

209 रनों का लक्ष्य कोई छोटा नहीं होता , पर ग्रीन ने इस लक्ष्य को बहुत छोटा बना दिया था।

ये टी-20 क्रिकेट में कैमेरॉन ग्रीन की अब तक की सबसे अच्छी पारी रही है और भारत में खेली गयी इसी पारी के कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी की इस खिलाडी पर नजर थी। क्यों की कैमेरॉन ग्रीन शानदार गेंदबाज़ के साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाज़ भी है।

आईपीएल में ऐसे आलराउंडर खिलाडी को हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में लेना चाहेगी पर इस बार बाज़ी मुंबई इंडियंस ने मारी है। देखते है इस साल के आईपीएल में कैमेरॉन ग्रीन क्या खेल दिखते है –


कैमेरॉन ग्रीन की ताकत/खाशियत

  • कैमरून ग्रीन बहुत ही अच्छी लम्बाई के फ़ास्ट तेज गेंदबाज़ है जो गेंद को स्विंग कराने के साथ ही उछाल भी बढ़िया प्राप्त करते है।
  • इनकी सटीक लाइन लेंथ और उछाल भरी गेंद किसी भी बल्लेबाज़ को आउट करने की क्षमता रखती है।
  • बल्लेबाज़ी में भी बड़े हिट लगाने की इनकी क्षमता इनको एक बहुत ही बेहतरीन आलराउंडर बनती है.
  • किसी भी बड़े से बड़े मैदान में छक्का लगाने का इनके पास पावर गेम है।
  • बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ और शानदार गेंदबाज़ है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानापिज़्ज़ा
क्रिकेटररिकी पोंटिंग
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी फूटबाल
फिल्म ब्लेड्स ऑफ़ ग्लोरी
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग हरा
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

कैमेरॉन ग्रीन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • अपने करियर के शुरुआत में ग्रीन गेंदबाज़ी आलराउंडर बनना चाहते थे पर कई बार चोट लगने के कारण इन्होने अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना शुरू किया और आज बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ भी बन गए है।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली पारी में 24 रन देकर 5 विकेट लेने वाले ग्रीन सबसे काम उम्र के खिलाडी है जिन्होंने सेफ़ील्ड शील्ड में पांच विकेट लिए।
  • आईपीएल 2023 में 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस में शामिल होने वाले ग्रीन आजतक के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी बन गए है।

कैमेरॉन ग्रीन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply