Last Updated on 30th January 2023 by Ravi

भारतीय महिला अंडर 19 टीम bhartiye mahila under 19 team
#भारतीय_महिला #अंडर_19_टीम
भारतीय महिला अंडर 19 टीम bhartiye mahila under 19 team
#भारतीय_महिला #अंडर_19_टीम

भारतीय महिला अंडर-19 टीम 29 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला अंडर 19 फाइनल मुकाबल में जीत कर इतिहास रच दिया है।

शैफाली वर्मा, भारतीय महिला अंडर-19 टीम की कप्तान रही । इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली श्वेता सेहरावत भारतीय टीम की उपकप्तान रही।

चलिए अंडर-19 वर्ल्ड कप और इंडियन विमेंस अंडर-19 टीम के बारे में विस्तार से बात करते है कि कैसे भारत की बेटियों ने अपने शानदार खेल से भारत को गौरवान्वित किया।

इस आर्टिकल में हम भारत की अंडर-19 गर्ल्स टीम के बारे में जानेगे और साथ ही साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में कैसे भारत की टीम ने वर्ल्ड कप जीता इस बारे में बात करेंगे।



भारतीय महिला अंडर-19 टीम स्क्वाड

भारत की अंडर-19 टीम की स्क्वाड की बात करते है – इस टीम की कप्तान शैफाली वर्मा को बनाया गया है और श्वेता सेहरावत उपकप्तान की भूमिका निभाएगी।


वर्ल्ड कप के लिए इंडिया विमेंस अंडर -19 स्क्वाड

India Women’s Under-19 Team Squad

शैफाली वर्मा (कप्तान )
श्वेता सेहरावत (उपकप्तान )
ऋचा घोष (विकेटकीपर )
जी. तृषा
सौम्य तिवारी,
सोनिआ मेहदिया,
हर्ले गाला,
हृषिता बासु(विकेटकीपर ),
सोनम यादव,
मन्नत कश्यप,
अर्चना देवी,
पार्श्वी चोपड़ा,
तितस साधु,
फलक नाज़,
शबनम ऍम.डी।

स्टैंडबाई प्लेयर्स – शिखा, नजला सी, ऍम.सी.

भारतीय महिला अंडर-19 टीम की खिलाडियों के रोल

  • शैफाली वर्मा – दांये हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज़ और ओफ़ ब्रेक स्पिन गेंदबाज़
  • श्वेता सेहरावत – दांये हाथ की ओपनर बल्लेबाज़
  • सौम्या तिवारी- दांये हाथ की ओपनर बल्लेबाज़
  • ऋचा घोष– विकेटकीपर और दांये हाथ की मध्यक्रम बल्लेबाज़
  • जी. तृषा-दांये हाथ की मध्यक्रम बल्लेबाज़ और लेग स्पिनर
  • सोनिया मेंधिया -दांये हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज़ और ओफ़ ब्रेक स्पिन गेंदबाज़
  • हर्ले गाला-दांये हाथ की मध्यमक्रम बल्लेबाज़ और तेज गेंदबाज़
  • हृषिता बासु-विकेटकीपर और दांये हाथ की बल्लेबाज़
  • सोनम यादव- बांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़
  • मन्नत कश्यप-बांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़
  • अर्चना देवी-दांये हाथ की मध्यमक्रम बल्लेबाज़ और स्पिन गेंदबाज़
  • पार्श्वी चोपड़ा- लेग स्पिनर और दांये हाथ की मध्यक्रम बल्लेबाज़
  • तितस साधु-दांये हाथ की मध्यमक्रम बल्लेबाज़ और तेज गेंदबाज़
  • फलक नाज़-दांये हाथ की तेज गेंदबाज़
  • शबनम ऍम.डी-दांये हाथ की तेज गेंदबाज़

विमेंस टी-20 अंडर-19 वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी –

विमेंस का अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप पहली बार आयोजित किया गया. इस वर्ल्ड कप में के बारे में भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने ख़िताब अपने नाम करके देश को खुशियों से झूमने का मौका दिया।

किसी भी भारतीय महिला टीम का ये पहला वर्ल्ड कप विजेता बनने का कारनामा भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने किया।

विमेंस टी-20 अंडर-19 वर्ल्ड कप कब और कहाँ खेला गया ??

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में 14 जनवरी 2023 को शुरू हुआ ।

इस वर्ल्ड कप कप का फाइनल 29 जनवरी 2023 को इंग्लैंड अंडर 19 टीम और भारतीय अंडर 19 टीम के बीच खेला गया ।

भारतीय टीम के अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 ख़िताब जीतने के सफर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

भारत के शुरुआती मैच से फाइनल तक के सफर की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से –

ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाया भारतीय टीम ने

भारतीय महिला अंडर 19 टीम इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों में ग्रुप D में साउथ अफ्रीका , सयुंक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ थी।

  • ग्रुप स्टेज का पहला मैच – साउथ अफ्रीका ने भारत को १६७ का लक्ष्य दिया जिसको भारत ने श्वेता सेहरावत की 92(५७) रन की नाबाद पारी और शैफाली वर्मा की आतिशी 45(16) की बदौलत भारत ने मैच 16.3 ओवर में आराम से जीत लिया।
  • ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच –दूसरे मैच में भारत ने शैफाली वर्मा 78 (34),श्वेता सेहरावत 74*(49) और ऋचा घोष 49(29) की पारियों के चलते यूएई को 219 रनों का लक्ष्य दिया और भारत ने मैच 122 रनों से जीत लिया।
  • ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच -स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत ने पहले खेलते हुए गोंगडी तृषा के 57 (51) की मदद से 149 रनों का लक्ष्य दिया और मन्नत कश्यप की 4 ओवर 12 रन 4 विकेट शानदार गेंदबाज़ी से मैच 83 रन से जीत लिया।

ग्रुप स्टेज में टेबल में टॉप रहते हुए भारत ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया।

सुपर सिक्स में भारतीय महिला अंडर 19 टीम को एक हार का मुँह देखना पड़ा

  • सुपर सिक्स स्टेज का पहला मैच -ऑस्ट्रेलिया महिला अंडर 19 के खिलाफ भारत ने पहले खेलते हुए मात्र 87 रन बनाये जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 13.5 ओवर में 7 विकेट रहते हुए बना लिए।
  • सुपर सिक्स स्टेज का दूसरा मैच -श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पार्श्वि चोपड़ा (4 ओवर मात्र 5 रन और 4 विकेट ) के आगे घुटने टेकते हुए मात्र 59 रन बनाये। भारत ने 6.2 ओवर में बड़े आराम से मैच जीत लिया।

भारतीय महिला अंडर 19 टीम सुपर सिक्स से सेमीफाइनल में पहुंची।

सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड का दिखाया घर का रास्ता

  • सेमीफाइनल मुकाबले में नूज़ीलैण्ड पहले खेलते हुए पार्श्वि चोपड़ा(4 ओवर 20 रन और 3 विकेट ) की गेंदों के सामने बेअसर नजर आये और मात्र 107 रन बना पाए। भारत ने श्वेता सेहरावत की ६१*(45) की पारी के दम पर 14.2 ओवर में मैच जीत लिया

भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाई

फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाज़ो के आगे घुटने टेकते हुए मात्र 68 रन बनाये।

भारत की तितास साधु (4 ओवर 6 रन २ विकेट ), अर्चना देवी (3 ओवर 17 रन 2 विकेट ) और पार्श्वि चोपड़ा (4 ओवर 13 रन 2 विकेट ) ने कमाल की गेंदबाज़ी कर के इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया।

69 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सौम्या तिवारी 24*और गोंगडी तृषा 24 की पारियों की बदौलत 14 ओवर में मैच को ख़त्म करके भारत को अंडर 19 महिला विश्वकप 2023 का विश्व विजेता बनाया।

भारतीय महिला अंडर 19 की टीम ने फाइनल मुकाबले को एकतरफा कर दिया और बहुत शानदार जीत दर्ज़ करके करोडो हिंदुस्तानियों को गौरवान्वित किया।

3 भारतीय महिला बल्लेबाज़ जिन्होंने अंडर 19 महिला विश्वकप 2023 में शानदार खेल दिखाया

1 -श्वेता सेहरावत –भारत महिला अंडर 19 टीम की ओपनर बल्लेबाज़ श्वेता सेहरावत ने इस विश्वकप में सबसे ज्यादा 297 रन 99 की औसत से बनाये।

इस दौरान इन्होने 3 फिफ्टी लगाई इनका सर्वाधिक स्कोर 92* रहा जो की इस महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

2-शैफाली वर्मा – भारत की सीनियर टीम में भी आक्रामक खेल दिखने वाली 19 साल की शैफाली वर्मा ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाये इस दौरान इन्होने 1 फिफ्टी लगाई इनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन रहा।

3-गोंगडी तृषा – इस महिला वर्ल्ड कप में गोंगडी तृषा ने 7 मैच खेलते हुए 116 रन बनाये इनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा। फाइनल में इन्होने 24 रन की शानदार पारी खेली

3 भारतीय महिला गेंदबाज़ जिनके आगे अंडर 19 महिला विश्वकप 2023 में कोई टिक नहीं पाया

1-पार्श्वि चोपड़ा – पार्श्वि चोपड़ा ने इस विश्वकप में बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 मैच में 11 विकेट शानदार 7 की औसत और 4.20 की इकॉनमी से लिए।

इनका बेस्ट गेंदबाज़ी प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर ५ रन देकर 4 विकेट रहा। ये इस वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही।

2-मन्नत कश्यप –इस वर्ल्ड कप में मन्नत ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 6 मैचों में शानदार 7.11 की औसत और 4.65 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए।

इनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4 ओवर 12 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।

3-अर्चना देवी –इस वर्ल्ड कप में इन्होने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 7 मैचों में 13.१२ की औसत से 8 विकेट लिए।

इनका सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4 ओवर 13 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।

अर्चना देवी ने अपनी फील्डिंग से भी शानदार खेल दिखाते हुए शानदार कैच लिए और बहुत रन बचाये।

महिला टीम के बारे में ये भी देखें

भारतीय महिला टीम है तैयार टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला टीम का अगला मैच कब है>> यहाँ क्लिक करके देखें

विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में कौनसी कौनसी टीम खेली??

इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेगी।

16 टीम जो की विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप खेलगी

१-भारत,
2-ऑस्ट्रेलिया,
3-बांग्लादेश,
4-इंग्लैंड,
5-आयरलैंड,
6-न्यूज़ीलैण्ड,
7-पाकिस्तान,
8-साउथ अफ्रीका,
9-श्रीलंका,
10-वेस्टइंडीज,
11-जिम्बाब्वे,
12-अमेरिका,
13-रवांडा,
14-स्कॉटलैंड,
15-इंडोनेशिया,
16-सयुक्त अरब अमीरात।


अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल कब खेला गया।

मैचदिन और समय
फाइनलभारत महिला अंडर-19 vs इंग्लैंड
अंडर-19 महिला टीम
29 जनवरी 2023
शाम 5:१५ pm भारतीय समयनुसार

इस पहले विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप से कितना फायदा होगा भारतीय टीम को ??

अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप तो लगातार चार सालो से होता रहता है और आपको पता भी है कि भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाडी अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करके आते है।

जैसे की युवराज सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे है। विराट कोहली भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा कर भारतीय टीम में आये। इनके अलावा पृथ्वी शॉ , शुभमन गिल जैसे ओर भी बहुत सारे खिलाडी भारत में अंडर-19 क्रिकेट में शानदार खेल दिखा कर आये है।

क्रिकेट में महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप से क्रिकेट को बहुत लोकप्रियता मिलेगी। अब वो समय आ गया है जहाँ महिला क्रिकेटर को भी पहचान मिल रही है। इस तरह के अंडर-19 वर्ल्ड कप से भारत में भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड की तरह अब ओर अच्छी महिला क्रिकेटर आगे आएगी।

इस वर्ल्ड कप से भारत में महिला खिलाडियों को ओर प्रोत्साहन मिलेगा और भारतीय महिला क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीत का सपना पूरा हो गया और इस जीत से करोड़ो महिला खिलाडियों के आगे बढ़ने का सफर शुरू हो जायेगा।

महिला अंडर 19 विश्वकप से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply