क्रिकेटर भानुका राजपक्से biography hindi
#क्रिकेटर #भानुका_राजपक्से
क्रिकेटर भानुका राजपक्से biography hindi
#क्रिकेटर #भानुका_राजपक्से

भानुका राजपक्से श्रीलंका के क्रिकेट खिलाडी है। बांये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ भानुका अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से श्रीलंका के लिए टी-20 और वनडे मैचों में एक शानदार खिलाडी है।

श्रीलंका को एशिया कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजपक्से के जीवन के में खूब सारे उतार चढ़ाव आये है।

तो चलिए भानुका राजपक्से बायोग्राफी को देखते है ।

इनके जीवन में क्या क्या घटा और कैसे ये श्रीलंका के मैच विनर खिलाडी बने।



भानुका राजपक्से का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

भानुका का जन्म 24 अक्टूबर 1991 को हुआ। ये बचपन में स्विमिंग में बहुत अच्छे थे पर इनको मैनिंजाइटिस नाम की जान लेवा बीमारी हो गयी जिसके कारण तैराकी छोड़नी पड़ी।

तैराकी छोड़ कर भानुका ने क्रिकेट की तरफ रुख किया। रॉयल कॉलेज कोलम्बो में पढ़ने वाले राजपक्से ने कॉलेज की तरफ से शानदार क्रिकेट खेला और जल्द ही श्रीलंका के लिए २००९ में अंडर-19 टीम में आ गए।

2009 में अंडर-19 श्रीलंकन टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी रहे। इन्होने दूसरे वनडे में 154 रनो की बेहतरीन पारी खेली।

नूज़ीलैण्ड में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा (२५३) रन बनाकर भानुका ने जबरदस्त खेल दिखाया।

2011 में श्रीलंका के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने के बाद लगातार रन बनाते रहे।

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्सा के रिस्तेदार भानुका ने लगातार 10 साल तक डोमेस्टिक क्रिकेट में संघर्ष करने के बाद श्रीलंका की टीम में जगह बनाई ।

उम्मीद करते है आपको भानुका राजपक्से का जीवन परिचय अब तक पसंद आया होगा।

भानुका राजपक्से का पारिवारिक परिचय (Family Background of Bhanuka Rajapaksa )

नामभानुका राजपक्से
पूरा नामप्रमोद भानुका बंडारा राजपक्से
जन्मदिन24 अक्टूबर 1991
उम्र31 साल (2023 जनवरी तक )
जन्मस्थानकोलम्बो,श्रीलंका
पिता का नाम
माता का नाम
भाई का नामएसएसबी राजपक्से
बहन का नामयेनुका बंदुलारत्न
वैवाहिक स्थिति विवाहित (5 अप्रैल 2021 )
बीवी का नाम सेंड्रीन परेरा
गांव / शहर का नामकोलम्बो,श्रीलंका
स्कूल
कॉलेजरॉयल कॉलेज कोलंबो , श्रीलंका

भानुका राजपक्से का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Bhanuka Rajapaksa)

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAverage50/100
Test
ODI558965१७.८०१/0
T-20३६३२६७६77२५.०३३/0
IPL9920643२२.89०/0
ये आंकड़े 4 जनवरी 2023 तक के है।

राजपक्से के खेल कूद के आंकड़े देखकर नहीं लगता होगा कि ये बेहद ही प्रतिभाशाली खिलाडी है। पर अभी इनके आंकड़ों में अच्छा बदलाव आने का समय है।

क्रिकेटर भानुका राजपक्से की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Bhanuka Rajapaksa

पेशाश्रीलंकाई क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के मध्यमगति के गेंदबाज़
जर्सी नंबर#54
टीमश्रीलंका, श्रीलंका अंडर-19, पंजाब किंग्स (आईपीएल )
गाले ग्लैडिएटर्स ,
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट डेब्यू- अभी तक नहीं किया।
वनडे डेब्यू- १८ जुलाई 2021 भारत के खिलाफ
टी-20 डेब्यू- ०५ अक्टूबर 2019 पाकिस्तान खिलाफ

भानुका राजपक्से का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Bhanuka Rajapaksa

निकनेमपीबीबी , भानु
लम्बाई5 फुट 9 इंच
वजन७०-75 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

भानुका राजपक्षे ने लिया था क्रिकेट से सन्यास , मंत्री के आग्रह करने पर वापस आये –

5 जनवरी 2022 को भानुका ने पारिवारिक दायित्वों का हवाला देकर अचानक क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी।

राजपक्षे ने श्रीलंकन बोर्ड को एक पत्र लिखा कि ” मैंने एक खिलाडी , पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत विचार किया और पिता और सम्बंधित पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए क्रिकेट से सन्यास का निर्णय लिया है। ”

इस निर्णय को सुनकर सभी चौंक गए थे पर फिर श्रीलंका के खेल मंत्री ने भानुका से वापसी के लिए काफी आग्रह किया। उनके आग्रह के बाद भानुका ने 13 जनवरी 2023 को अपना सन्यास पत्र वापस ले लिया ।

फिर भानुका राजपक्षे ने अपने सन्यास के फैसले को बदलकर श्रीलंका को एशिया कप 2022 का ख़िताब जीता दिया।

भानुका राजपक्से का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में भानुका राजपक्सा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख में ख़रीदा। आईपीएल 2022 इनका पहला आईपीएल सीजन रहा।

इस आईपीएल में भानुका ने अपनी जबरदस्त हिटिंग पावर से मैच में छोटी-छोटी मगर उपयोगी खूब सारी पारियां खेली।

इस आईपीएल की 9 पारियों में राजपक्सा ने १५९.69 की शानदार औसत से 206 रन बनाये। इनका हाई स्कोर 43 रहा।

आईपीएल २023 में भी भानुका राजपक्से से पंजाब किंग्स को आक्रामक पारियों की उम्मीद रहेगी।


भानुका राजपक्से की सबसे अच्छी पारी

भानुका राजपक्से ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 71* रनो की जुझारू और आतिशी पारी खेल कर छठी बार श्रीलंका को एशिया कप जिताने में सबसे अहम् योगदान दिया।

इस मैच में जब श्रीलंका 9 ओवर में 58 रन पर 5 विकेट गँवा कर बहुत मुश्किल स्थिति में था तब भानुका राजपक्सा ने वनिंदू हसरंगा (36) के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 170 रनों तक पहुंचाया।

इस मैच में 23 रनो से श्रीलंका ने मैच जीता और भानुका राजपक्सा को इनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरुस्कार से नवाजा गया।

मैच के बाद इस ट्रॉफी को इन्होने संकट से जूझ रहे देशवाशियों को समर्पित करके अपने देशवाशियों सहित पुरे दुनिया भर के लोगो का दिल जीता।

निश्चित तौर पर ये ७१*रन की पारी राजपक्षे के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी पारी है।

भानुका राजपक्से की ताकत/खाशियत

  • अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी पहचाने जाने वाले भानुका की ताकत इनकी हिटिंग क्षमता है।
  • किसी भी बड़े से बड़े मैदान में ये चौके छक्के मारने की काबिलियत रखते है।
  • बांये हाथ के इस बल्लेबाज़ में स्पिनर और तेज गेंदबाज़ दोनों को सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखाने की अद्भुत क्षमता है।
  • मैच में स्थिति के अनुसार रक्षात्मक खेल भी बखूबी जानते है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार भानुका राजपक्से को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानाचोकलेट
क्रिकेटरएडम गिलक्रिस्ट, विराट कोहली
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरोअमिताभ बच्चन
हीरोइन
होब्बी पशु प्रेमी (कुत्तों से बहुत लगाव है ),घूमना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कारटोयोटा लैंड क्रूजर और सुबारू एसटीआई
जगह
नेटवर्थ इनकम

भानुका राजपक्से के catch it point और अनकहे तथ्य

  • साल 2011 में सिएट श्रीलंका क्रिकेट अवार्ड में भानुका ने “यंग इमर्जिंग अंडर-19 प्लेयर” का ख़िताब जीता।
  • साल 2010 और 2011 में इनको स्कूलबॉय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, आब्जर्वर मोबिटेल का अवार्ड भी दिया गया।
  • भानुका अंडर-19 में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाडी है।
  • 2019 में पाकिस्तान में खेली गयी टी-20 सीरीज में राजपक्षे ने डेब्यू किया और इस सीरीज के दूसरे मैच में इन्होने 77 रनो की शानदार पारी खेली।
  • भानुका को कुत्तों से बहुत लगाव है , एल्विन, ब्रांडी, मोचा, रिले, थियोडोर और एबी सहित कई कुत्ते है।

भानुका राजपक्से के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ )

उम्मीद करते है आपको Bhanuka Rajapaksa Biography in Hindi पसंद आया होगा।


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply