Last Updated on 21st February 2023 by Ravi
बैंगलोर आईपीएल टीम या रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) एक बेहद पॉपुलर टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम बंगलौर, भारत में स्थित है।
रॉयल चैलेंजर बंगलौर – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विराट कोहली की वजह से बेहद चर्चा में रहने वाली फ्रेंचाइजी है। इस टीम के प्रशंशको को पहले ख़िताब की जीत का इंतज़ार 2008 से है।
इस टीम ने अपने पुराने खिलाडियों पर एक बार फिर विश्वास जताया है और 23 दिसंबर 2022 को हुयी मिनी-नीलामी में अपने मैं खिलाड़ियों के अच्छे बैकअप ख़रीदे।
बैंगलोर आईपीएल टीम की कप्तानी इस साल भी फाफ डुप्लेसिस करेंगे और कोच भी संजय बांगर ही होंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल की टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
हम इस आर्टिकल में बैंगलोर आईपीएल टीम आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
- बैंगलोर आईपीएल टीम की लेटेस्ट खबर
- रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम (RCB) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
- रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम का मैच कब है?
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम के मालिक (यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) कौन है?
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल टीम की जर्सी 2023
- बंगलौर टीम आईपीएल टीम – FAQ
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
बैंगलोर आईपीएल टीम की लेटेस्ट खबर
रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम ने 25 खिलाड़ियों की टीम लिस्ट को तैयार किया है आईपीएल २०२३ के लिए। फिलहाल बंगलौर की आईपीएल टीम के पास 1 करोड़ 75 लाख पर्स में बचे है जो वह अगले साल आईपीएल २०२४ ऑक्शन के लिए काम आएंगे।
बैंगलोर आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड
भारतीय खिलाड़ी (17) – विराट कोहली, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, शाहबाज़ अहमद, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, सिद्दार्थ कॉल, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश डीप, मनोज बंधने, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, हिमांशु शर्मा
विदेशी खिलाड़ी (8) – फाफ डुप्लेसिस, ग्लेंन मैक्सवेल, वनिंदू हसारंगा, जोश हेज़लवुड, डेविड विल्ली, फिन एलन, विल जैक्स, रीस टोप्ले
रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम (RCB) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
नीचे आप बैंगलोर आईपीएल टीम के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।
आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक बैंगलोर आईपीएल टीम एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई है।
रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम का मैच कब है?
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का पहला मुंबई इंडियंस के साथ 2 अप्रैल को खेला जायेगा , आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बाकी मैचों के टाइम टेबल और शेडूल आप निचे टेबल में देख सकते हो –
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम टाइम-टेबल और शेडूल :
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मैच कब है , किस टीम के साथ और किस मैदान पर है ये सब जानकारी आप निचे टेबल में देख सकते हो –
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम के मालिक (यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) कौन है?
यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी अल्कोहलिक बेवरीज कंपनी है , इसका हेडक्वाटर बेंगलौर में है। इस कंपनी ने आईपीएल की बंगलौर फ्रेंचाइजी को ख़रीदा है। USL कंपनी के सबसे लोकप्रिय ब्रांड रॉयल चैलेंजर है इसी के नाम पर इस टीम का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रखा गया है।
USL के वर्तमान चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा है।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल टीम की जर्सी 2023
बंगलौर आईपीएल टीम की 2023 सीजन की जर्सी लांच होगी बाकी है। हम इस सेक्शन को जल्द ही अपडेट कर देंगे।
आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है
बंगलौर टीम आईपीएल टीम – FAQ
आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?
मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
गुजरात टाइटंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
सनराइज़ेज़ हैदराबाद टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
राजस्थान रॉयल्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
पंजाब किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।