Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर एश गार्डनर biography hindi
#क्रिकेटर #एश_गार्डनर
क्रिकेटर एश गार्डनर biography hindi
#क्रिकेटर #एश_गार्डनर

एश गार्डनर ऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेटर है।

ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है, बतौर बल्लेबाज़ी आलराउंडर ये ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में खेलती है।

मध्यक्रम की तूफानी बल्लेबाज़ और बेहद उपयोगी ऑफ स्पिनर के तौर पर इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत सारे ऐसे मैच जिताये है जो हार की कगार पर खड़े थे।

अपने जुझारूपन और हार न मानने के जज्बे के साथ टीम की नैया पार लगाने वाली क्रिकेटर एश गार्डनर का जीवन परिचय को देखते है –



एश गार्डनर बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

एश गार्डनर का जन्म १५ अप्रैल १९९७ को हुवा। ये ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी है।

बचपन से ही इनको खूब सारे खेलो को शौक रहा है पर इन्हे जल्दी ही पता लग गया कि वो खेल क्रिकेट ही है जिनमे इनको सबसे ज्यादा मजा आता है और फिर शुरू हुआ ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहन कर खेलने के सपने को पूरा करने का सफर।

2014 -15 में इमपरजा कप में शानदार खेल दिखा कर सुर्खिया बटोरी, जल्दी ही ये नई साउथ वेल्स के लिए खेलने लग गयी।

पहले विमेंस बिग बैश लीग में इन्हे खेलने का मौका मिल गया। और इन्होने इस मोके को दोनों हाथो से लपकते हुए गजब खेल दिखाया।

साल २०१६-१७ में ऐश ने बिग बैश लीग और न्यू साउथ वेल्स की तरफ से विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग दोनों में अपनी टीम को शानदार खेल दिखा कर विजेता की ट्रॉफी दिलाई।

साल २०१६-17 में बिग बैश लीग में शानदार खेल दिखाने के लिए इन्हे यंग गन अवार्ड दिया गया। ये साल इनकी क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और इन्हे ऑस्ट्रेलिया की टीम से बुलावा आ गया।

आलराउंडर गार्डनर ने महिला लिस्ट A में 1280 रन बनाये , जिनमे 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए साथ ही गेंदबाज़ी में 78 विकेट चटकाए है।

साल 2017 में एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू नूज़ीलैण्ड के खिलाफ फरवरी और मार्च 2017 में किया और 2019 में इन्होने टेस्ट में भी इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर लिया।

इसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शानदार खेल दिखा रही है।

एश गार्डनर का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Ashleigh Gardner )

पूरा नामएश्ले कैथरीन गार्डनर
जन्मदिन१५ अप्रैल १९९७
उम्र25 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानबैंकस्टोन, सिडनी
पिता का नामजिम गार्डनर
माता का नामकैथरीन गार्डनर
भाई का नामआरोन
पार्टनर का नाम मोनिका राइट
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामबैंकस्टोन, सिडनी
स्कूलपिकनिक पॉइंट हाई स्कूल ,
कींरोस्स वोलरोई स्कूल
कॉलेज

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

एश गार्डनर का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Ashleigh Gardner)

एश गार्डनर के बल्लेबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट157५६39.25२/0
वनडे५२६८६६७24.50 4/0
टी-20६७1066९३२७.३३6/०
ये आंकड़े 5 फरवरी 2023 तक के है।

एश गार्डनर बल्लेबाज़ी आंकड़े काफी अच्छे है।

एश गार्डनर के गेंदबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट२७/1४२.७५2.३७
वनडे५२5825/3२४.३४ 4.09
टी-20६७४३16/३२०.९७6.२७
ये आंकड़े 5 फरवरी 2023 तक के है।

एश गार्डनर के खेल कूद के आंकड़ों की बात करे तो इनके आंकड़े एक बेहतरीन आलराउंडर की तरफ इशारा कर रहे है।

क्रिकेटर एश गार्डनर की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Ashleigh Gardner

पेशाऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर#63
टीमऑस्ट्रेलिया वीमेन, ऑस्ट्रेलिया A वीमेन,
नॉर्थेर्न डिस्ट्रिक्स वीमेन, सिडनी सिक्सर वीमेन।
कोच / मेंटरमैथ्यू मोट्ट
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू – 18-21 जुलाई 2019, इंग्लैंड के खिलाफ
वनडे में डेब्यू-02 मार्च 2017, नूज़ीलैण्ड के खिलाफ
टी-20 डेब्यू- १७ फरवरी 2017, नूज़ीलैण्ड के खिलाफ

एश गार्डनर विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

एश गार्डनर WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में गुजरात जायन्टस महिला टीम की तरफ से खेलेगी।

एश्ले गार्डनर को गुजरात जायन्टस की टीम ने 3.2 करोड़ में ख़रीदा है। गार्डनर और नट स्कावर दोनों को ३.2 करोड़ में ख़रीदा गया है ये दोनों साथ में इस लीग की सबसे महंगी विदेशी खिलाडी है।

एश गार्डनर के अवार्ड और उपलब्धियां

टीम के रूप में

  • वनडे वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम का हिस्सा रही।
  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2018 में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने में टीम का हिस्सा रही।
  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाया।
  • कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मैडल जीता गार्डनर इस टीम का हिस्सा रही।
  • विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में अपनी टीम को 2 बार ख़िताब जीताया।
  • 2 बार बिग बैश लीग में विजेता टीम का हिस्सा रही।

व्यक्तिगत रूप से –

  • आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्डकप 2018 में प्लेयर ऑफ़ द फाइनल मैच।
  • साल 2022 में इन्हे बेलिंडा क्लार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • विमेंस बिग बैश लीग साल २०२२-23 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही।
  • विमेंस बिग बैश लीग में साल २०१६-17 में यंग गन अवार्ड जीता।

क्रिकेटर एश गार्डनर का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Ashleigh Gardner

निकनेमऐश
लम्बाई5 फुट ५ इंच
वजन५४ किलो
आँखों का रंगभूरी
बालो का रंगसुनहरे भूरे
बॉडी का रंगगोरी
नेटवर्थ इनकम१ -2 मिलियन डॉलर
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर एश गार्डनर की सबसे अच्छी आलराउंडर पारी

कम्मेंवेल्थ गेम्स के मैचों में भारत के खिलाफ खेलते हुए इन्होने शानदार गेंदबाज़ी और जबरदस्त बल्लेबाज़ी करके ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड मैडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शुरुआती मैच में भारत के खिलाफ 155 रनो के लक्ष्य के पीछे ऑस्ट्रेलिया के ४९/5 विकेट गिरकर लड़खड़ा गयी पर एश्ले ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से 35 गेंदों में 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

कम्मेंवेल्थ गेम्स के फाइनल में एक फिर भारत के खिलाफ गार्डनर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए १६ रन देकर 3 विकेट लिए और फिर बल्लेबाज़ी में 15 गेंदों में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड मैडल जिताने में अहम् योगदान दिया।

वैसे तो अश्ली गार्डनर ने बहुत सारी मैच जिताऊ पारी खेली है पर हमारे हिसाब से ये इनके क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी आलराउंडर पारी रही।

एश गार्डनर की ताकत/खासियत

  • आक्रमक बल्लेबाज़ी कर विपक्षी टीम को सम्भलने का मौका ही नहीं देती है।
  • किसी भी मैदान पर छक्के लगाने की क्षमता रखती है।
  • मैदान के मिड विकेट और स्ट्रैट क्षेत्र में कमाल के शॉट लगाना इनकी काबिलियत है।
  • ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी में भी काफी निपुण है।
  • गेंदों की सही लाइन लेंथ और बल्लेबाज़ के हिसाब से गेंदबाज़ी करना इनको बखूबी आता है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है एश्ले गार्डनर को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

एश गार्डनर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • ऐश गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों के बकहॉँ की शिक्षा के लिए एक फाउंडेशन भी खोल रखा है जिसका नाम है “ऐश्ले गार्डनर फाउंडेशन“।
  • ऐश गार्डनर की समलैंगिक पार्टनर का नाम मोनिका राइट है।
  • इन्होने 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत में टीम का हिस्सा रही है, साथ ही चार बार नेशनल चैंपियनशिप जीती है।
  • ऐश पहली इंडिजेनस ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाडी है जिन्होंने वर्ल्ड कप में भाग लिया।

एश गार्डनर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Ashleigh Gardner Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply