Last Updated on 4th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह biography hindi
#क्रिकेटर #अर्शदीप_सिंह
क्रिकेटर अर्शदीप सिंह biography hindi
#क्रिकेटर #अर्शदीप_सिंह

अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए सितारे है , ये बांये हाथ के तेज गेंदबाज़ है। इन्होने वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए साल 2022 में डेब्यू किया और अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से भारत की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है।

भारत के विश्वसनीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम में आये और शानदार गेंदबाज़ी कर टीम में अपनी छाप छोड़ी है।

इस 23 साल के युवा अर्शदीप ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच छूट जाने के कारण भारी आलोचनाओं का सामना किया। आलोचनाओ से हताश न होकर अपने शानदार खेल से आलोचकों का मुँह बंद करके दिखाया है।

अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी एक ज़िद्द की कहानी है , जिसने हार नहीं मानी। एक ऐसे खिलाडी की कहानी है जो अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में आते ही बहुत सारी आलोचनाओ झेलने के बाद फिर से उठे और फर्श से अर्श पर आ गए।

तो चलिए शुरू करते है अर्शदीप सिंह के जीवन से जुड़े पहलुँओं को छूते हुए इनकी जीवनी पढ़ते है -शुरुआत करते है इनके बचपन से –



अर्शदीप सिंह का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

अर्शदीप का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्यप्रदेश में हुआ। इनके पिता का नाम दर्शन सिंह है जो कि डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी है।

अर्शदीप सिंह को बचपन से ही क्रिकेट में बेहद रूचि थी। 13 साल की उम्र में इन्होने अपने स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इनके क्रिकेट के प्रारंभिक कोच जसवंत राय रहे है।

अर्शदीप 13 साल की से रोज स्कूल से क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते और देर शाम तक घर आते। इन्होने लगातार 7 साल तक ये दिनचर्या रखी। क्रिकेट सिखने के कड़े संघर्ष के बाद इनकी गेंदबाज़ी काफी बेहतरीन हो गयी।

डीपी आज़ाद ट्रॉफी में पंजाब इंटर-डिस्ट्रिकट वनडे सीरीज में इन्होने 5 मैचों में चंडीगढ़ के लिए 19 लेकर अपनी पहचान पंजाब में बनाई।

फिर पंजाब के लिए हुए 2017 में वीनू मांकड़ ट्रोपी में शानदार गेंदबाज़ी कर 13 विकेट चटकाए।

2018 में सीके नायडू ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए अर्शदीप ने मैच की पहली पारी में हैट्रिक ली और इस पारी में इन्होने 8 विकेट चटका लिए और इस मैच की दूसरी पारी में 2 विकेट लिए कुल १० विकेट लेकर रातोरात सुर्ख़ियों में आ गए।

जल्दी ही ये अपनी जबर्दरस्त गेंदबाज़ी के प्रदर्शन के कारण अंडर-19 भारत की सेलेक्ट हो गए।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारत ने ट्रॉफी जीती। अर्शदीप इस टीम का हिस्सा रहे।

इस वर्ल्ड कप के बाद अर्शदीप के लिए आईपीएल का रास्ता खुल गया। आईपीएल 2021 में अपने लाजवाब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में आने का मौका मिला और फिर तो इनकी गेंदबाज़ी के चर्चे शुरू हो गए।

आईपीएल २०२१ में अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाज़ी इनके क्रिकेट करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुयी है।

अर्शदीप सिंह का पारिवारिक परिचय (Family Background of Arshdeep singh )

नामअर्शदीप
पूरा नामअर्शदीप सिंह
जन्मदिन05 फरवरी 1999
उम्र23 साल (2022 तक )
जन्मस्थानगुना, मध्यप्रदेश
पिता का नामदर्शन सिंह
माता का नामबलजीत कौर
भाई का नामआकाशदीप सिंह
बहन का नाम गुरलीन कौर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गृह स्थान का नामखरार, पंजाब
स्कूलगुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेजएसडी कॉलेज चंडीगढ़

अर्शदीप सिंह का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Arshdeep singh)

FormetMatchInningsWicketBBIAverageEconomy
Test
ODI320६.75
T-20212133३७/4१८.12८.17
ये आंकड़े 2 जनवरी 2023 तक के है।

अर्शदीप सिंह के खेल कूद के आंकड़े वनडे क्रिकेट में इतने बेहतरीन नहीं रहे है क्यों की अभी इन्होने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले है। पर टी-20 क्रिकेट में इनके आंकड़े लाजवाब है।

अर्शदीप सिंह की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Arshdeep singh

नामअर्शदीप सिंह
पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकातेज गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ के तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर#2
टीमइंडिया, इंडिया अंडर-19, पंजाब ,
पंजाब किंग्स (आईपीएल )
कोच / मेंटरजसवंत राय
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू- अभी तक नहीं किया।
वनडे डेब्यू- 25 नवंबर 2022 (भारत बनाम नूज़ीलैण्ड )
टी-20 डेब्यू- 7 जुलाई 2022 (भारत बनाम इंग्लैंड )

अर्शदीप सिंह का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Arshdeep singh

नामअर्शदीप सिंह
निकनेमअरषु
लम्बाई६ फुट
वजन65 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम 10 करोड़ लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

अर्शदीप सिंह का आईपीएल में प्रदर्शन

  • 2019 आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम ने इनको ख़रीदा। इस साल इन्हे सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला और इन्होने 3 विकेट लिए।
  • आईपीएल 2020 में भी इन्हे ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला ८ मैचों में सिरकत करते हुए इन्होने 9 विकेट लिए।
  • आईपीएल 2021 में इन्होने उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए 12 मैचों में 18 विकेट चटकाते हुए सबका ध्यान खिंचा। इस साल इन्होने एक मैच में 32 रन देकर 5 विकेट लेकर सबको बताया की ये पंजाबी लड़का किसी से कम नहीं है।
  • आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब ने फिर से अर्शदीप को 4 करोड़ में खरीद लिया। इस साल आईपीएल में इस युवा गेंदबाज़ ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए।
  • अर्शदीप ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 37 मैच खेल कर 40 विकेट लिए , २६.33 की एवरेज और ८.35 की औसत से गेंदबाज़ी की है।
  • आईपीएल 2023 में भी अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे और पंजाब को इनसे काफी उमीदे रहेगी।

अर्शदीप सिंह की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

सिंह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाडी की कैच छोड़ देने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे। पर कुछ दिनों बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के 4 ओवर में खिलाफ 32 रन देकर 3 शानदार वापसी की।

इस मैच के अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तानी ओपनर बाबर आज़म को अर्शदीप ने आउट किया फिर अगले ही ओवर में रिजवान को भी आउट कर मैच में भारत की शानदार शुरुआत कराई।

इस मैच में अर्शदीप सिंह ने यक़ीनन अपने क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की।

अर्शदीप सिंह की ताकत/खाशियत

  • बांये हाथ का ये गेंदबाज़ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने में माहिर है।
  • ये पंजाबी गेंदबाज़ अपनी गेंदबाज़ी में सटीक लाइन लेंथ और स्विंग गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को परेशान करते है और विकेट चटकाते है ।
  • मैच के शुरू में अगर पिच में गेंदबाज़ो के लिए थोड़ी सी भी मदद हो तो अर्शदीप बहुत ही घातक गेंदबाज़ बन जाते है।
  • शुरुआत में इनकी लहराती हुयी गेंदों पर बल्लेबाज़ लाचार नजर आते है और आउट हो जाते है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार अर्शदीप सिंह को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

Arshdeep Singh के catch it point और अनकहे तथ्य

  • अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रोमांचक मोड़ पर 18 वे ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ देने के कारण काफी आलोचनाओ का सामना करना पड़ा।
  • इन आलोचनओं के बाद अर्शदीप ने शानदार वापसी की और वर्ल्ड कप 2022 में शानदार गेंदबाज़ी कर आलोचकों के मुँह से भी वाहवाही बटोरी।
  • अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर इनके नाम के साथ छेड़खानी की गयी और इनका नाम अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन के साथ जोड़ कर इन्हे विवाद में घसीटा गया। पर जल्द ही विकिपीडिया ने अपनी गलती को सही कर लिया।

अर्शदीप सिंह के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ)


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply