Last Updated on 30th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर अर्चना देवी biography hindi
#क्रिकेटर #अर्चना_देवी
क्रिकेटर अर्चना देवी biography hindi
#क्रिकेटर #अर्चना_देवी

अर्चना देवी भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम खिलाडी है , ये गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर खेलती है।

अर्चना देवी उन युवा भारतीय खिलाडियों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहित करने वाला नाम है , जिनके पास खेल के लिए जूनून और हिम्मत के अलावा कुछ नहीं है।

इस भारतीय महिला क्रिकेटर की कहानी बहुत प्रेरणादायक है तो चलिए शुरू करते है अर्चना देवी का जीवन परिचय



अर्चना देवी बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

अर्चना देवी जब बहुत छोटी थी तभी इनके पिता का निधन हो गया , इनकी माँ सावित्री देवी खेती करती है। आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होने के बावजूद इनकी माँ की कोशिश यही रही की अर्चना को अच्छी शिक्षा मिले। इनकी माँ ने इनको पूरा सपोर्ट किया, इनको स्कूल में दाखिला दिलाया।

अर्चना के पिता और भाई के निधन के बाद गांव वाले अर्चना की माँ सावित्री को डायन कहकर ताने देते थे , अर्चना की माँ ने अपनी बेटी को जब खेलने के लिए भेजा तब भी गांव वालो ने इन्हे खूब ताने दिए पर इनकी माँ ने किसी की भी परवाह न करते हुए आगे बढ़ने में हमेशा सहयोग दिया।

ये कस्तूरबा गाँधी स्कूल में एक दौड़ की प्रतियोगिता में भाग ले रही थी तब इनकी टीचर पूनम गुप्ता ने देखा कि ये दौड़ने में काफी अच्छी है और इनमे स्पोर्ट्स खेलने जबरदस्त क्षमता है।

पूनम गुप्ता ने इनको पहला बैट गिफ्ट किया और क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

अर्चना देवी 14 साल की उम्र में पूनम गुप्ता की आर्थिक सहायता और सहयोग से कानपूर में रोवर्स क्लब क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन की।

पूनम गुप्ता ने इनको कानपूर में स्कूल और क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन कराइ और सारा आर्थिक इंतज़ाम किया ताकि इस अर्चना नाम की बच्ची का करियर बन जाये।

यहाँ पर कपिल पांडेय सर की देख रेख में क्रिकेट की बारीकियां सिखने लगी , यहाँ शुरू में तेज गेंदबाज़ी करने वाली अर्चना को पांडेय सर ने ऑफ स्पिन पर फोकस करने के लिए कहा।

लगातार कड़ी मेहनत और अपनों के विश्वास पर खरा उतरने के जूनून के चलते 2 साल बाद उत्तरप्रदेश की टीम में डेब्यू किया।

अर्चना ने श्रीलंका,वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज और नूज़ीलैण्ड के साथ अंडर 19 टीम सीरीज में शानदार खेल दिखाया।

इसके बाद अर्चना लगातार अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी कला से ऊपर बढ़ती गयी और अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेल रही है।

क्रिकेट खेलना तो दूर पढ़ने के लिए और बैट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होने के बावजूद अर्चना देवी भारत की जर्सी पहन कर वर्ल्ड कप में खेल रही है।

सपने देखो, खूब मेहनत करो, मंजिल मिल ही जाती है जनाब यही सिखाती है ये कहानी।

अपनी माँ और पूनम गुप्ता के बारे में अर्चना एक इंटरव्यू में कहती है “मेरी माँ ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया और वो सब कुछ किया जो कर सकती थी , मेरी माँ और पूनम गुप्ता मेम का ही विश्वास है जो मैं यहाँ तक पहुंची हूँ।


अर्चना देवी का पारिवारिक परिचय

Family Background of Archana Devi

पूरा नामअर्चना शिवराम देवी
जन्मदिन7 सितम्बर 2004
उम्र18 साल (2023 तक )
जन्मस्थानबांगरमऊ ,उनाव , उत्तरप्रदेश
पिता का नामशिवराम
माता का नामसावित्री देवी
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव का नामरतई पुरवा गांव ,उनाव जिला , उत्तरप्रदेश
स्कूलकस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालय
कॉलेज

अर्चना देवी का अब तक का अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप में क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Archana Devi

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टी-2077814/३१३.124.७७
ये आंकड़े 30 जनवरी 2023 तक के है।

क्रिकेटर अर्चना देवी की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Archana Devi

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#09
टीमइंडिया वीमेन अंडर-19 , उत्तरप्रदेश
कोच / मेंटरपूनम गुप्ता, कपिल देव पांडेय
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूअभी तक नहीं किया।

अर्चना देवी का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Archana Devi

निकनेमअर्चना
लम्बाई५ फुट 4 इंच लगभग
वजन50 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

अर्चना देवी की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत युवा गेंदबाज़ ने ४ ओवर में 14 रन देकर ३ विकेट चटकाए।

स्कॉटलैंड को 66 रनो पर आउट कर टीम इंडिया ने ये मैच 83 रनो से जीता।

इस मैच में अर्चना की गेंदे खेल पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बेहद मुश्किल था , अर्चना के अब तक के करियर की ये सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही है।

अर्चना देवी की ताकत/खाशियत

  • ऑफ स्टंप के पास सधी हुई गेंदबाज़ी करना इनकी सबसे बड़ी ताकत है।
  • इनकी गेंदबाज़ी में अच्छी विविधता है जो बल्लेबाज़ को परेशान कर देती है।
  • अर्चना एक अच्छी बल्लेबाज़ भी है जो कि लोअर बल्लेबाज़ी क्रम में मैच का नतीजा बदलने की क्षमता रखती है।
  • गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनो ही क्षेत्र में बेहतरीन ये बहुत ही शांत स्वभाव से खेलते हुए मैच में आक्रामक कारनामे कर जाती है।
  • महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में इन्होने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपकर अपनी शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार अर्चना देवी को ?? Favorite, Hobbies

खाना
क्रिकेटरदीप्ति शर्मा , शैफाली वर्मा
गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा
पसंदीदा बॉल ऑफ स्टंप पर बोल्ड करना
फिल्म रामसेतु
हीरोइन
होब्बी गाना सुनना और डांस करना।
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

अर्चना देवी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • अर्चना देवी बहुत छोटी थी तभी इनके पापा का स्वर्गवास हो गया। इनका बचपन बेहद आर्थिक तंगी में गुजरा।
  • इनकी माँ खेती करती है और उन्होंने इनको काफी प्रोत्साहित किया।
  • बचपन में इनको इनकी टीचर पूनम गुप्ता के रूप में सही मार्गदर्शक मिली जिन्होंने इनकी प्रतिभा को पहचाना और आगे बढ़ने में बहुत मदद की ।
  • अर्चना देवी ने चैलेंजर्स अंडर-19 ट्रॉफी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 मैचों में 6 विकेट लिए।

अर्चना देवी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Archana Devi Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply