Last Updated on 14th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर अंजली सरवानी
#क्रिकेटर #अंजली_सरवानी
क्रिकेटर अंजली सरवानी
#क्रिकेटर #अंजली_सरवानी

अंजली सरवानी क्यों चर्चा में है फिलहाल खिलाडी?

हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यी टीम की घोषणा की है जिनमे नया नाम आया है आंध्रप्रदेश की स्टार आलराउंडर खिलाडी अंजली सरवानी का। अंजली सरवानी ने अपने बेहतरीन आलराउंडर खेल से भारतीय महिला क्रिकेट चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है।

युवराज सिंह की हरफनमौला क्षमता से प्रभावित अंजली सरवानी का खेल भी युवराज सिंह की ही तरह है ये भी बल्ले और बॉल दोनों से मैच पलटने की काबिलियत रखती है। आइये पढ़ते है अंजली सरवानी की बायोग्राफी जानते है इस आंध्रप्रदेश की होनहार खिलाडी के बारे में –

यह भी पढ़े – भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए



अंजली सरवानी कौन है ?

अंजली जन्म 28 जुलाई 1997 को आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले से है । अंजली बांये हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज़ है और साथ ही बांये हाथ से बल्ले से भी अच्छा खेल खेलती है।

अंजली सरवानी पारिवारिक परिचय (Family Background of Anjali Sarvani )

नामअंजली सरवानी
पूरा नामकेसवराजुगारी अंजली सरवानी
जन्मदिन28 जुलाई 1997
उम्र25 (2022 )
जन्मस्थानकुर्नूल,आंध्रप्रदेश
पिता का नामअध्यापक
माता का नामहाउसवाइफ
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामअडोनी,कुर्नूल,(आंध्रप्रदेश )
स्कूलमिल्टन जी.ई.ऍम. हाई स्कूल अडोनी,कुर्नूल
कॉलेज

अंजलि को क्रिकेट खेलने के लिए परिवार ने पूरी तरह से सहयोग दिया और विशेष रूप से इनके पिता ने इनका हमेशा हौसला बढ़ाया।

अंजली सरवानी का क्रिकेट में कैसे आना हुआ -टर्निंग पॉइंट ??

एक इंटरव्यू में अंजलि ने कहा कि बचपन से ही उनको खेलने का बहुत शौक रहा है वे डॉल से खेलने वाली लड़की नहीं बल्कि मैदान में खेलने वाली लड़की रही है।

बचपन में अपने फ्रेंड्स और कजिन के साथ गल्ली क्रिकेट मजे के लिए खेलती थी। जब वो 7 कक्षा में थी तभी स्कूल के समर कैंप के लिए गयी जहाँ क्रिकेट खेलते देख एक कोच ने इनके पापा को जिले स्तरीय टीम से क्रिकेट खेलने के लिए कहा।

अंजलि के पापा ने इनको पूरा समर्थन और सहयोग दिया और खेलने की पूरी आज़ादी दी।

मात्र 12 साल की उम्र में अंडर 16 के लिए जिले की क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गयी। यहाँ सेलेक्ट होने से पहले अंजली सर्वाणि को ये लगता था कि क्रिकेट की सिर्फ एक टीम है भारत की जिसमे सिर्फ पुरुष क्रिकेटर खेलते है।

अंजली ने टीवी पर सिर्फ पुरुष क्रिकेटर को खेलते हुए देखा था। युवराज सिंह का खेल इनको बेहद पसंद रहा है। इनको पता भी नहीं था की महिला क्रिकेट भी खेलती है और भारतीय महिला क्रिकेटर भी होती है।

अपने अच्छे हरफनमौला खेल से अंजलि जल्द ही आंध्रप्रदेश की अंडर-19 और सीनियर टीम में सेलेक्ट हो गयी

इंडिया A ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती और भारतीय टीम ने इमर्जिंग विमेंस एशिया कप जीता श्रीलनका में इन जीतों में अंजली ने शानदार खेल दिखाया और यही अंजली सर्वानि के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा।

अंजली सर्वाणि का अब तक का क्रिकेट सफर (Domestic Cricket Journey of Anjali Sarvani )

FormetMatchWicketAverageBBIEconomy
DW T-2020309.406/34.20

डोमेस्टिक महिला टी-20 क्रिकेट में अंजली सर्वाणी के खेल कूद के आंकड़े बड़े ही लाजवाब रहे है और इसी के चलते इनको भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलने के लिए बुलाया गया है।

अंजली सरवानी की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Anjali Sarvani

नामअंजली सरवानी
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ की तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर28
टीमआंध्रप्रदेश महिला क्रिकेट टीम,इंडिया बी वीमेन,
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी-20 में डेब्यू – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
9 दिसंबर 2022 (डी. वी. पाटिल स्टेडियम , मुंबई )

अंजली सरवानी का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Anjali Sarvani

नामके. अंजलि सरवानी
निकनेमअंजली
लम्बाई
वजन50 -55 लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

अंजली सरवानी की ताकत/खाशियत

  • अंजली बॉल को स्विंग बहुत अच्छे से करवाती है जिसके कारण बल्लेबाज़ को इनकी गेंद खेलने में काफी दिक्कत होती है।
  • बल्ले से भी अच्छा खेल दिखती है। बड़े शॉट लगाने की क्षमता है।
  • मैच की परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को बदलती है।
  • मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकलने की कला है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

खाना
क्रिकेटरयुवराज सिंह
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

इस खिलाडी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • बचपन से टीवी पर युवराज सिंह को खेलते देखते हुए बड़ी हुई है अंजलि, अपने आइडियल युवराज सिंह की ही तरह बल्ले और बॉल से खेलना पसंद करती है।
  • जिले की अंडर -16 टीम में सेलेक्ट होने से पहले तक इनको लगता था कि भारत की सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम है।

इस खिलाडी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


दोस्तों इस आर्टिकल को हमने गूगल और यूट्यूब सर्च और अंजली सर्वाणि के इंटरव्यू के आधार पर लिखा है। इस आर्टिकल से हमने आपको अंजलि के बारे में छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है।

इन जानकारी के अतिरिक्त आपके पास अंजली सरवानी से जुडी कोई जानकारी हो या आर्टिकल में कोई कमी या अच्छी बात लगी हो तो हमें कमेंट करे।

धनयवाद (Lets Catch it Yaar )

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply