Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

एमेलिया केर क्रिकेटर biography hindi
#नूज़ीलैण्ड_क्रिकेटर #एमेलिया_केर
क्रिकेटर एमेलिया केर biography hindi
#नूज़ीलैण्ड_क्रिकेटर #एमेलिया_केर

एमेलिया केर नूज़ीलैण्ड की महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की लेगब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है। बतौर बल्लेबाज़ी आलराउंडर एमेलिया नूज़ीलैण्ड की महिला क्रिकेट टीम में खेलती है।

महिला और पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में वनडे में दोहरा शतक (232*) बनाने वाली एमेलिया केर ने बहुत कम उम्र में बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए है और ऐसे ही खेलती रही तो ये दुनिया की सबसे अच्छी महिला आलराउंडर खिलाडी बन जाएगी।

इनके बारे में और अधिक जानने के लिए चलिए एमेलिया केर की बायोग्राफी को देखते है ।

एमेलिया केर का पारिवारिक क्रिकेट लगाव और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

एमेलिया केर का जन्म 13 अक्टूबर 2000 को वेलिंगटन, नूज़ीलैण्ड में हुआ। क्रिकेट का इनके परिवार के साथ गहरा नाता रहा है।

इनके नाना नूज़ीलैण्ड के लिए क्रिकेट खेले है , एमेलिया की माँ “जो मुर्रे” और पिता “रोब्बी केर ” वेलिंग्टन के लिए क्रिकेट खेल चुके है और इनकी बहन जेस केर इनके साथ नूज़ीलैण्ड की टीम में खेलती है।

इनके खून में क्रिकेट का जबरदस्त बहाव रहा है। बचपन से ही क्रिकेट के माहौल में पाली बढ़ी अमेलिया को इनके पापा ने लेगस्पिन गेंदबाज़ी के लिए प्रेरित किया जबकि बल्लेबाज़ी में ये कॉलेज में टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ी करती।

14 साल की बहुत छोटी उम्र में ही इनकी गेंदबाज़ी के वीडियो यूट्यूब पर वायरल होने लग लगे।

अपने शानदार खेल से वेलिंग्टन टीम में पहचान बनाने के बाद इनको नूज़ीलैण्ड की तरफ से 16 साल की उम्र में 9 नवंबर 2016, पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।

अमेलिया केर वर्ल्ड कप 2017 में नूज़ीलैण्ड की सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर खिलाडी के रूप मे खेली। इस वर्ल्ड कप में एमेलिया ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 6 मैचों में 10 विकेट चटकाकर शानदार खेल दिखाया।

नूज़ीलैण्ड की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी एमेलिया है।

१३ जून 2018 को आयरलैंड के खिलाफ एमेलिया केर ने महिला क्रिकेट का वनडे में सर्वोच्च स्कोर (232) बनाकर इतिहास रच दिया। इस मैच में एमेलिया ने गेंदबाज़ी में भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 5 विकेट लिए।

एमेलिया लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किये जा रही है।

एमेलिया केर का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Amelia Kerr)

पूरा नामएमेलिया चार्लोटे केर
जन्मदिन13 अक्टूबर 2000
उम्र22 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानवेलिंगटन, नूज़ीलैण्ड
पिता का नामरोब्बी केर (पूर्व डोमेस्टिक क्रिकेटर )
माता का नामजो मुर्रे (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट मैनेजर )
बहन का नामजेस केर (नूज़ीलैण्ड क्रिकेटर )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शहर का नामवेलिंगटन, नूज़ीलैण्ड
स्कूल
कॉलेजतवा कॉलेज, तवा, नूज़ीलैण्ड

एमेलिया केर का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Amelia Kerr)

एमेलिया केर के बल्लेबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
वनडे५९481362232*३८.९१2/6
टी-20553754449*22.66०/0
ये आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के है।

एमेलिया केर के गेंदबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
वनडे५९58७७17/5२८.४६४.४५
टी-205554५२16/322.465.87
ये आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के है।

एमेलिया केर के खेल कूद के आंकड़े देखकर पता लग ही गया होगा ये कितनी लाजवाब महिला क्रिकेटर है , ये अभी सिर्फ 22 साल की है , इनके आंकड़े एक महान खिलाडी बनने की तरफ अग्रसर हो रहे है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर एमेलिया केर की क्रिकेट प्रोफाइल

(Cricket Profile of Amelia Kerr)

पेशानूज़ीलैण्ड महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेगब्रेक स्पिनर
जर्सी नंबर#48
टीमनूज़ीलैण्ड वीमेन, वेलिंगटन वीमेन,
ब्रिस्बेन हीट वीमेन, लंदन स्पिरिट, वेलोसिटी
कोच / मेंटरइवान तिसेरा
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू-अभी तक नहीं किया।
वनडे डेब्यू-9 नवंबर 2016, पाकिस्तान के खिलाफ
टी-20 डेब्यू -21नवंबर 2016, पाकिस्तान के खिलाफ

एमेलिया केर WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

एमेलिया केर WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से खेलेगी।

एमेलिया को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 करोड़ में ख़रीदा है।

एमेलिया केर का व्यक्तिगत परिचय

(Personal Profile Of Amelia Kerr )

निकनेमकेर, मिली,मेलोस,
लम्बाई5 फुट 5 इंच
वजन५० किलो
आँखों का रंगहलकी भूरी
बालो का रंगसुनहरे भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

एमेलिया केर की सबसे अच्छी पारी (232*और 17/5 )

एमेलिया केर की सबसे अच्छी पारी की बात की जाये तो इनकी सबसे अच्छी पारी महिला क्रिकेट की सबसे अच्छी पारी है।

वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 13 जून 2018 को एमेलिया ने 145 गेंदों में नाबाद 232* रनो की पारी खेल कर महिला क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया।

इस मैच में एमेलिया ने अपनी गेंदबाज़ी से भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 2 मैडन डालते हुए 17 रन देकर 5 विकेट लिए।

एमेलिया का एक मैच में दोहरा शतक और 5 विकेट लेने का इतना अद्भुत रिकॉर्ड शायद ही कोई क्रिकेट इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए।

एमेलिया ने बेलिंडा क्लार्क के 229 रनो के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को२१ साल बाद तोड़ते हुए 232* रन मात्र 17 साल की उम्र में बनाया।

एमेलिया पुरुष और महिला वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है।

एमेलिया केर ने इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट और अपने करियर की सबसे अच्छी आलराउंडर पारी खेली।

एमेलिया केर की ताकत/खासियत

  • एमेलिया बल्लेबाज़ी में काफी शॉट रखती है , इनकी बल्लेबाज़ी में सबसे बड़ी ताकत है शानदार ड्राइव लगाना।
  • लम्बी पारी खेलने की शौकीन एमेलिया बॉल के हिसाब से शॉट लगाती है।
  • मजबूत मानसिक दृढ़ता के साथ किसी भी गेंदबाज़ को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती है।
  • इनकी गेंदबाज़ी बेहद कमाल की है।
  • महिला क्रिकेट में सबसे बढ़िया लेग स्पिनर में शुमार एमेलिया बेहद खतरनाक गुगली डालती है।
  • इनकी गेंदों में विविधता और सही टप्पे के साथ शार्प टर्न बल्लेबाज़ों के विकेट उड़ा देता है।

एमेलिया केर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • बचपन से ही क्रिकेट के माहौल में पली-बढ़ी एमेलिया के घर में हर सदस्य क्रिकेट का खिलाडी रह चूका है।
  • मात्र 16 साल की उम्र में नूज़ीलैण्ड के लिए डेब्यू करने वाली अमेलिया की बड़ी बहन जेस केर भी इनके साथ नूज़ीलैण्ड की क्रिकेट टीम में खेलती है।
  • मात्र 18 साल की उम्र में वनडे विमेंस क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 232 रन बनाने का कारनामा एमेलिया केर ने आयरलैंड के खिलाफ किया। एमेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 21 साल पुराना 229 रनो का रिकॉर्ड तोडा।
  • एमेलिया (18 साल) , पुरुष और महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली क्रिकेटर है।
  • मार्च 2019 में एमेलिया को नूज़ीलैण्ड की तरफ से ANZ इंटरनेशनल विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • भारत के खिलाफ लगातार 4 वनडे मैचों में फिफ्टी लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड एमेलिया के नाम है।
  • आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ फरवरी 2022 का अवार्ड एमेलिया को मिला।
  • नूज़ीलैण्ड अवार्ड्स में इन्हे नूज़ीलैण्ड का वनडे विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा गया।

ये देखना ना भूले

भारतीय महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है एमेलिया केर को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानानॉन वेजिटेरिअन
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी फूटबाल खेलना, मूवी देखना,
गाने सुनना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

एमेलिया केर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको Amelia Kerr Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply