Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर अमनजोत कौर biography hindi
#क्रिकेटर #अमनजोत_कौर
क्रिकेटर अमनजोत कौर biography hindi
#क्रिकेटर #अमनजोत_कौर

अमनजोत कौर भारतीय महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़ है। बतौर बल्लेबाज़ी आलराउंडर अमनजोत कौर ने भारतीय महिला टी-20 टीम में 19 जनवरी को डेब्यू किया है।

अपने पहले ही मैच में धमाकेदार परफॉर्मेंस से मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड पाने वाली इस खिलाडी के बारे में जानने की उत्सुकता सभी की हो रही है – इसी उत्सुकता को पूरा करने के लिए हम आपके सामने अमनजोत कौर की बायोग्राफी लेकर आये है –

तो चलिए अमनजोत कौर का जीवन परिचय को देखते है ।



अमनजोत कौर बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

अमनजोत कौर का जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ।

बचपन से ही इनको खेल कूद में काफी दिलचस्पी रही है। लड़को के साथ क्रिकेट, फूटबाल हॉकी हैंडबॉल आदि खेल खेलते हुए बड़ी हुई है।

15 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू किया , पर दसवीं की परीक्षा के कारण २-3 महीने ट्रेनिंग करके पढाई पर ध्यान देने लग गयी।

10 वी पूरी होने के बाद फिर से कोच नागेश गुप्ता के यहाँ चंडीगढ़ सेक्टर 32 में ट्रेनिंग लेने लग गयी।

इनके पिता भूपिंदर सिंह कारपेंटर का काम करते है। वे अमनजोत कौर को हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया करते इनको कोचिंग छोड़कर जाते और वापस लेने आते ये सिलसिला काफी सालो तक चला।

अपने पिता को सुपर हीरो कहने वाली अमनजोत के पिता ने इनके क्रिकेट करियर के लिए न केवल पूरी आज़ादी दी, बल्कि अपने से जो बन पड़ता सब कुछ किया।

अमनजोत कौर सही मार्गदर्शन और दिल से की गयी जी तोड़ मेहनत के बाद पंजाब की अंडर-19 टीम में और २०१७ में पंजाब अंडर २३ में सेलेक्ट हो गयी।

मार्च 2022 में चंडीगढ़ की टीम से बतौर कप्तान महाराष्ट्र टीम के खिलाफ नाबाद 110 शानदार खेल दिखा कर सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा।

19 जनवरी 2023 को भारत की टीम में खेल कर अपने पापा और खुद का सपना पूरा कर रही है।

अमनजोत कौर का पारिवारिक परिचय (Family Background of Amanjot Kaur)

पूरा नामअमनजोत कौर
जन्मदिन1 जनवरी 2000
उम्र23 साल
जन्मस्थानचंडीगढ़ ,पंजाब
पिता का नामभूपिंदर कौर
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामचंडीगढ़ , पंजाब।
स्कूलए.पी.जे. स्मार्ट स्कूलचंडीगढ़।
गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल चंडीगढ़।
कॉलेजMCM DAV College

क्रिकेटर अमनजोत कौर क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Amanjot Kaur

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर
टीमइंडिया वीमेन, पंजाब वीमेन ,चंडीगढ़ वीमेन , इंडिया ए वीमेन
कोच / मेंटरनागेश गुप्ता
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू-नहीं किया।
वनडे डेब्यू-नहीं किया।
टी-20 डेब्यू – 19 जनवरी 2023( साउथ अफ्रीका के खिलाफ )

अमनजोत कौर विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

अमनजोत कौर WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। अमनजोत को मुंबई इंडियंस की टीम ने 50 लाख में ख़रीदा है।

अमनजोत कौर का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Amanjot Kaur

निकनेमअमनजोत
लम्बाई
वजन
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंग
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

अमनजोत कौर की सबसे अच्छी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड पाने वाली अमनजोत की सबसे अच्छी पारी की बात की जाए तो इसी पारी को कहा जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी को भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते ११.4 ओवर में मात्र 69 पर 5 विकेट गँवा कर बेहद मुश्किल परिस्थितियों में पहुंच गया।

चंडीगढ़ की कप्तान अमनजोत भारत की जर्सी पहन कर मैदान में उत्तरी और भारत को इस मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर 147 रन के स्कोर तक पहुंचने में 30 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाते हुए नाबाद 41* रनो की जुझारू पारी खेली।

भारतीय महिला गेंदबाज़ो ने लक्ष्य का बेहतरीन तरीके से बचाव किया और भारत ये मैच 27 रन से जीत गया।

कौर की ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली पारी रही और ये इस पारी की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच रही।

अमनजोत कौर की ताकत/खाशियत

  • अमनजोत एक बेहतरीन आलराउंडर होने के साथ साथ डोमेस्टिक टीम में चंडीगढ़ की कप्तान भी है।
  • इनको खेल की अच्छी समझ है, जिस तरह से खेल चल रहा होता है ये अपना खेल भी उसी हिसाब से खेलती है।
  • मानसिक तौर पर बेहद मजबूत अमनजोत विपक्षी टीम की रणनीति को भेदना भी अच्छे से जानती है।
  • बल्लेबाज़ी में अच्छे शॉट्स लगाने के साथ बड़ी पारी खेलना भी बखूबी आता है।
  • ऊपरी क्रम की बल्लेबाज़ अमनजोत एंकर का रोल अच्छे से निभाती है साथ ही गेंदबाज़ी में विविधतता इनको ओर सक्षम आलराउंडर बनाते है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार अमनजोत कौर को ?? Favorite, Hobbies

खाना
क्रिकेटरहरमनप्रीत कौर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

अमनजोत कौर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • हरमनप्रीत कौर को अपना आइडियल मानने वाली अमनजोत भी उन्ही की तरह बल्लेबाज़ी आलराउंडर है।
  • इनके कारपेंटर पिता भूपेंदर सिंह ने इनको हर कदम पर प्रोत्साहित करने के साथ साथ पूरा सपोर्ट भी दिया।
  • अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड पाने वाली कौर बचपन से लड़को के साथ गली क्रिकेट खेला करती थी।

अमनजोत कौर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Amanjot Kaur Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply