क्रिकेटर आलिया रियाज biography hindi
#क्रिकेटर #आलिया_रियाज
क्रिकेटर आलिया रियाज biography hindi
#क्रिकेटर #आलिया_रियाज

आलिया रियाज पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़ है। ये एक आलराउंडर के तौर पर खेलती है।

बहुत रोमांचक मैच में इन्होने मैच का पासा पलट कर पाकिस्तान को दिलाई है। इस हरफनमौला खिलाडी के बारे में ओर जानते है –

तो चलिए आलिया रियाज का जीवन परिचय को देखते है ।



आलिया रियाज बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

आलिया का जन्म २४ सितम्बर 1992 को रावलपिंडी, पंजाब में हुवा। बचपन से ही इन्हे खेलने का बहुत शौक था ये वॉलीबॉल, बैडमिंटन , एथेलेटिक्स काफी सारे खेल खेलती।

अपने भाइयों और गली के लड़को के साथ क्रिकेट खेलने का निवेदन करती और वे कभी-कभी आलिया को खिला लेते ऐसे खेलते इनको क्रिकेट का जबरदस्त शौक लग गया।

लाहौर से कॉलेज करते टाइम भी इन्होने क्रिकेट जारी राखी , लाहौर में इन्होने क्रिकेट गंभीरता से लिया। यहाँ से इनके क्रिकेट करियर को उड़ान मिली।

2014 में नेशनल विमेंस क्रिकेट चैंपियनशिप में इन्होने लाहौर १५६ रनो की पारी खेल कर सुर्खियां बटोरी और फिर इसी साल इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया।

आलिया रियाज का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Aliya Riaz )

पूरा नामआलिया रियाज
जन्मदिन२४ सितम्बर 1992
उम्र३० साल
जन्मस्थानरावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामरावलपिंडी, पंजाब
स्कूल
कॉलेजलाहौर से बीए किया।

आलिया रियाज का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Aliya Riaz)

आलिया के बल्लेबाज़ी के आंकड़े

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
वनडे५३47९८५८१23.45६/0
टी-206856७४७५७*19.15१/०
ये आंकड़े 29 जनवरी 2023 तक के है।

आलिया रियाज ने गेंदबाज़ी में वनडे में 8 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 17 विकेट चटकाए है।

आलिया रियाज के खेल कूद के आंकड़े इतने अच्छे नहीं दिख रहे हो पर ये मध्यमक्रम में बल्लेबाज़ी करने आती है और मैच का पासा पलटने की क्षमता रखती है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर आलिया रियाज की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Aliya Riaz

पेशापाकिस्तान महिला क्रिकेटर
भूमिकाआलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यमगति गेंदबाज़
जर्सी नंबर#37
टीमपाकिस्तान वीमेन, नाइट वीमेन,
कोच / मेंटर23 अगस्त २०१४ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू30 अगस्त २०१४ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

आलिया रियाज का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Aliya Riaz

निकनेमआलिया
लम्बाई5 फुट ७ इंच
वजन६२ किलो
आँखों का रंगभूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम१-5 मिलियन लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखें

आलिया रियाज की सबसे बेस्ट प्रदर्शन

१२ मई 2019 को साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान महिला क्रिकेट का गजब का रोमांचक मैच हुवा।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाये जवाब में पाकिस्तान 94 रनो पर 4 विकेट गँवा कर मुश्किल हालत में थी।

आलिया रियाज ने बेहद जुझारू 71 रनों पारी की खेल कर टीम को संभाले रखा। अंत में आलिया आउट हो गयी और ये रोमांचक मैच टाई हो गया।

इस मैच में इन्होने 71 रन की साहसी पारी खेलने के अलावा गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता।

ये आलिया रिआज़ के क्रिकेट करियर का अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है ।

आलिया रियाज की ताकत/खाशियत

  • इनकी ताकत इनका आलराउंडर खेल है।
  • ये हार नहीं मानने जज्बा अपने साथ रखती है और मुश्किल परिस्थितियों में भी रहती है।
  • ये अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से टीम में संतुलन बनाती है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है आलिया रियाज़ को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खानापिज़्ज़ा
क्रिकेटरशाहिद अफरीदी,बाबर आज़म
गेंदबाज़ वसीम अकरम
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी ट्रैवेलिंग और खेलना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग हरा और सफ़ेद
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

आलिया रियाज के catch it point और अनकहे तथ्य

  • शाहिद अफरीदी को छक्के लगाकर देखते देखते इन्होने क्रिकेटर बनने का सपना संजोया और उन्ही की तरह आलराउंडर बन गयी।
  • आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2018 में पाकिस्तान की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही। इस वर्ल्ड कप में इन्होने 4 मैच में 6 विकेट लिए।
  • २०२० में पीसीबी की तरफ से विमेंस ऑफ़ द क्रिकेटर 2020 अवार्ड के लिया नामांकित की गयी।

आलिया रियाज के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Aliya Riaz Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply