Last Updated on 25th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर अलाना किंग biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #अलाना_किंग
क्रिकेटर अलाना किंग biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #अलाना_किंग

अलाना किंग ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की लेगब्रेक स्पिनर और दांये हाथ की बल्लेबाज़ है। अलाना स्पिन गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलती है।

बहुत कम समय में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की अहम सदस्य बनने वाली काबिलियत और प्रतिभा की धनी इस लेग स्पिनर की कहानी जानने की उत्सुकता के चलते ये लेख लिखा गया है।

तो चलिए अलाना किंग की बायोग्राफी को देखते है ।

अलाना किंग का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

अलाना मारिया किंग का जन्म 22 नवंबर 1995 को क्लैरिन्डा, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया हे हुआ।

अलाना बचपन से ही काफी स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखने वाली एक बेहतरीन खिलाडी रही है। अलाना ने टेनिस, सॉफ्टबॉल और बेस बॉल खेल को खूब खेला है।

टेनिस इनको सबसे ज्यादा पसंद था , इन्होने टेनिस का रैकेट पांच साल की उम्र में ही थाम लिया। इन्होने टेनिस में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी इंटर-क्लब प्रतियोगिता विक्टोरिया पेन्नंत में खेला है।

पर अंत में इन्होने अपने बड़े भाई के पदचिन्हों पर चलते हुए क्रिकेट को अपना लिया और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट को मिली एक बेहतरीन लेग स्पिनर।

2012 में 16 साल की उम्र में किंग को विक्टोरिया स्पिरिट की तरफ से विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग खेलने का मौका मिला। इन्होने शानदार खेल दिखाया।

फिर इन्होने विमेंस बिग बैश लीग के पहले सीजन २०१५-16 में मेलबोर्न स्टार्स की तरफ से शानदार खेल दिखाया।

पर इनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट विमेंस बिग बैश लीग का २०२2 का सीजन रहा , इसमें इन्होने 16 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अपना रास्ता बनाया।

साल 2022 में इन्होने पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से वीमेन बिग बैश लीग खेली और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया।

अप्रैल 2022 में इंग्लिश लीग द हंडरेड में अलाना ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खलेते हुए मेनचेस्टर रोइजिनल्स के खिलाफ द हंड्रेड क्रिकेट लीग की पहली हैट्रिक लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरसतिया डेब्यू अलाना किंग ने टी-20 डेब्यू -२० जनवरी 2022, इंग्लैंड के खिलाफ किया ,वनडे डेब्यू-03 फरवरी 2022, इंग्लैंड के खिलाफ और टेस्ट डेब्यू-27-30 जनवरी 2022, इंग्लैंड के खिलाफ ही किया।

अलाना किंग का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Alana King)

पूरा नामअलाना मारिया किंग
जन्मदिन22 नवम्बर 1995
उम्र27 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानक्लैरिन्डा, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
पिता का नामलेरोय किंग
माता का नामशेरोन किंग
भाई का नाममार्क किंग
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामक्लैरिन्डा, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
स्कूल
कॉलेज

अलाना के रंग रूप और बॉडी लैंग्वेज को देखकर ये ऑस्ट्रेलिया जैसी नहीं दिखती और खूब सारे लोग इस बारे में सवाल करते है कि इनका जन्म कहा और कब हुआ , इनका पारिवारिक परिचय क्या है ?

तो आपको बता देते है इनका में हुआ पर ये एंग्लो-इंडियन है , इनके माता-पिता भारत के है। अच्छे भविष्य इनके माता-पिता(शेरोन और लेरोय किंग ) चेन्नई से मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया 1980 में आ गए।

तब से किंग परिवार ऑस्ट्रेलिया में ही रहता है।

अलाना किंग का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Alana King)

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट139/२32.33२.७७
वनडे१५१७1759/326.764.25
टी-2018१८218/४16.४२6.25
W BBL96८७11/422.२१६.7
ये आंकड़े १२ फरवरी 2023 तक के है।

अलाना किंग के खेल कूद आने वाले समय में बहुत बेहतरीन होने वाले है क्यों कि इस समय ये सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर महिला क्रिकेटर्स में से एक है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर अलाना किंग की क्रिकेट प्रोफाइल

(Cricket Profile of Alana King)

पेशाऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेगब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#२७
टीमऑस्ट्रेलिया वीमेन, विक्टोरिया वीमेन,
मेलबोर्न स्टार्स ,पर्थ स्कॉर्चर्स वीमेन,
सुपरनोवास, ट्रेंट राकेट वीमेन
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू-27-30 जनवरी 2022, इंग्लैंड के खिलाफ
वनडे डेब्यू-03 फरवरी 2022, इंग्लैंड के खिलाफ
टी-20 डेब्यू -२० जनवरी 2022, इंग्लैंड के खिलाफ

अलाना किंग का व्यक्तिगत परिचय

(Personal Profile Of Alana King)

निकनेमकिंग
लम्बाई5 फुट 4 इंच
वजन55 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

अलाना किंग की सबसे अच्छी पारी

कम्मेंवेल्थ गेम्स में बारबाडोस वीमेन के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिआई लेग स्पिनर ने कमाल की गेंदबाज़ी की। बारबाडोस की टीम को सिर्फ 64 रन पर आलआउट कर दिया।

४ ओवर में मात्र 8 रन देकर अलाना ने 4 विकेट लिए , इसमें एक ओवर मैडन भी डाला।

मैच ऑस्ट्रेलिया ने ९ विकेट से बड़े आराम से जीत लिया।

ये अलाना किंग के अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही है।

अलाना किंग की ताकत/खासियत

  • इनकी कुछ गेंद बहुत ज्यादा टर्न लेकर बल्लेबाज़ को गच्चा देकर स्टंप में जाकर लगती है।
  • शेन वार्न की तरह बेहद चालाकी और होशियारी से गेंदबाज़ी करती है।
  • गुगली गेंद इनका सबसे बेहतरीन हथियार है।
  • आक्रामक बल्लेबाज़ी करके मैच का रुख पलटने की क्षमता भी है इस लेग स्पिनर में।

ये देखना ना भूले

भारतीय महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है अलाना किंग को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरशेन वार्न
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

अलाना किंग के catch it point और अनकहे तथ्य

  • ये एंग्लो-इंडियन है , इनका परिवार भारत के चेन्नई में रहता था।
  • द हंड्रेड इंग्लिश लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज़ी अलाना किंग है।
  • साल 2022 में बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स शानदार गेंदबाज़ी कर अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • किंग, कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के गोल्ड मैडल जीतने वाली टीम का रही है।
  • महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में भी अलाना किंग ने दूसरी सबसे ज्यादा विकेट (12 ) लेने वाली गेंदबाज़ी रही और टीम को ट्रॉफी जिताने में इनका योगदान सराहनीय रहा।

अलाना किंग के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको Alana King Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply