Last Updated on 18th December 2022 by AJ

क्रिकेटर अभिनव मनोहर सदरंगानी
#क्रिकेटर #अभिनव-मनोहर-सदरंगानी
क्रिकेटर अभिनव मनोहर सदरंगानी
#क्रिकेटर #अभिनव-मनोहर-सदरंगानी

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले अभिनव मनोहर सदरंगानी भी कर्नाटक क्रिकेट टीम की रणजी टीम के एक खिलाडी का नाम ही था पर इस ऑक्शन ने अभिनव की जिंदगी में एक सुनहरा मोड़ जोड़ दिया है ।

गुजरात टाइटंस की टीम ने अभिनव सदरंगानी को उनके बेस प्राइस 20 लाख से 13 गुना रकम यानि की 2.6 करोड़ में खरीद कर रातों रात सुर्ख़ियों में ला खड़ा किया , जहाँ पर लोग जानने के उत्सुक है कि अभिनव सदरंगानी कौन है ??

डोमेस्टिक क्रिकेट में किस टीम से खेलते है ??

अभिनव बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी क्या करते है ??

इनका फॅमिली बैकग्राउंड , उम्र , नेटवर्थ क्या है ??

आप के मन में भी इसी तरह के कुछ सवाल हो सकते है जिनके जवाब यहाँ पर मिलने वाले है। काफी रिसर्च से अभिनव मनोहर सदरांगनी के बारे में बहुत सी इंटरेस्टिंग और प्रेणादायक बातों का पता किया है तो चलिए आपके साथ शेयर करते है।

अभिनव सदरंगानी का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट –क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

अभिनव के पापा मनोहर सदरंगानी और अभिनव के कोच इरफ़ान दोनों दोस्त है। अभिनव के क्रिकेट करियर की यही से शुरुआत होती है।

अभिनव सदरंगानी के कोच इरफ़ान के अनुसार ” जब अभिनव 6 साल का था तब मनोहर इसे मेरे पास लेकर आये। अभिनव को क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं था। अभिनव को तेज गेंदों से डर भी लगता था पर इरफ़ान ने अभिनव को क्रिकेट अकेडमी में रख लिया।

” अभिनव और उनकी कजिन शरण्या सदरंगानी साथ में क्रिकेट अकेडमी में खेलना शुरू किये। धीरे धीरे अभिनव को क्रिकेट में इंटरेस्ट आने लग गया।
एक रूटीन सा बन गया था अभिनव सुबह स्कूल जाता फिर इसके पापा क्रिकेट अकेडमी में छोड़ जाते और शाम को घर ले जाते।


पर 2006 में एक दिन सब बदल गया – हुआ यूँ की हमारी क्रिकेट अकेडमी और हैदराबाद राज्य की अंडर -14 टीम का मैच चल रहा था। एक बॉल अभिनव के सर पर लगी , इसके सर से खून बहने लगा हम ऐसे हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ इसको कुछ टाँके लगाए गए। मुझे पूरा यकीं था और दिल से फीलिंग आ रही थी कि ये अब दुबारा क्रिकेट अकेडमी में नहीं आएगा।
पर अगले दिन अभिनव सदरंगानी आया और शानदार शतक लगाया उस दिन के बाद सब बदल गया। ये दिन उसकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था।”

कहते है ना एक विचार,एक फैसला,एक ज़िद्द,एक दृढसकल्प काफी होता ही जिंदगी बदलने के लिए ,तो ऐसा ही कुछ अभिनव सदरंगानी के साथ हुआ। अपनी ज़िद्द,एक फैसले,एक दृढ संकल्प और मेहनत के दम पर अभिनव सदरंगानी ने यहाँ तक का सफर तय किया है।

अभिनव सदरंगानी का पारिवारिक परिचय (Family Background of Abhinav Sadarangani)

नामअभिनव सदरंगानी
पूरा नामअभिनव मनोहर सदरंगानी
जन्मदिन16 नवंबर 1994
उम्र27
जन्मस्थानबंगलौर, कर्नाटक
पिता का नाममनोहर सदरंगानी
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
पत्नी / गर्लफ्रेंड
गांव / शहर का नामबंगलौर, कर्नाटक
स्कूल
कॉलेज

अभिनव सदरंगानी का अब तक का क्रिकेट सफर ( Cricket Journey of Abhinav Sadarangani so far )

आपको जानकर अचरज होगा कि 27 साल के अभिनव को कर्नाटक की टीम में अभी कुछ महीनो पहले ही लिस्ट A और टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला है। पर इस से पहले जहाँ भी जितना भी मौका मिला अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखा रहे थे।
अभी पिछले साल ही सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में मात्र 4 मैचों में 162 रन 54 की औसत से बनाकर चर्चा में आये थे।


इसी ट्रॉफी में मध्यम क्रम में जबरदस्त दबाव की स्थिति में 70 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपनी टीम कर्नाटक को सौराष्ट्र के खिलाफ जीत दिलाने में महतवपूर्ण भूमिका निभाकर छा गए थे। और आईपीएल में काफी सारी टीम ऐसे ही खिलाडी की तलाश में थी जो की मध्यम क्रम में आक्रामक बल्लेबाज़ी से मैच का रुख पलट सके।

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला “तमिलनाडु के कर्नाटक” किसे याद नहीं होगा। इस मुकाबले में अभिनव ने 37 गेंदों में 4 चोक्के और 2 छक्कों की मदद से 46 रनो की जोरदार पारी खेली थी और मैच रोमांचक ढंग से अंतिम बॉल तक गया जहाँ अंतिम बॉल में 6 रन चाहिए थे और तमिलनाडु के मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहरुख़ खान ने छक्का मार कर मैच जिताया था।

शाहरुख़ खान को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के 9 करोड़ में ख़रीदा है। शाहरुख़ खान पिछले 2 साल से आईपीएल खेल रहे है।

कर्नाटक में खेली जाने वाली कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी सदरंगानी बीजापुर बुल्स और हुबली टाइगर्स के लिए भी शानदार खेल दिखा चुके है।

अभिनव सदरंगानी का क्रिकेट प्रोफाइल -Abhinav Sadrangani Cricket Career and Stats

नामअभिनव
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइललेग ब्रेक गुगली स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर
टीमकर्नाटक ,
कोच / मेंटरइरफ़ान सैत
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
आईपीएल टीमगुजरात टाइटंस
आईपीएल फीस2.6 करोड़

अभिनव सदरंगानी का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile of Abhinav Sadarangani

नामअभिनव सदरंगानी
निकनेमअभिनव
लम्बाई6 foot 0 inch
वजन70 kg
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंग गोरा
नेटवर्थ इनकम2.6 करोड़
इंस्टाग्राम अकाउंटअभिनव सदरंगानी का इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

अभिनव सदरंगानी का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल 2022 के लिए अभिनव पर जैसे ही बोली लगनी शुरू हुई कोलकाता ने पहले बोली लगाई फिर दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस ने जम कर बोली लगाते हुए सदरंगानी को 2.6 करोड़ में खरीद लिया।


अभी तक अभिनव सदरंगानी ने कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला है पर जिस तरह से टीम टीम इस खिलाडी के लिए जोरदार बोली लगा रही थी पता चलता है की इस खिलाडी में कितना डैम है आने वाले समय में आईपीएल में धमाल मचा सकते है सदरंगानी।

अभिनव सदरंगानी की ताकत/खाशियत

अभिनव की ताकत है – मैच की दबाव भरी परिस्थिति में अपने आपको ढाल लेना और फिर आक्रामक बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम किए होश उड़ाते हुए मैच पलट देना।

तेज तरार चोक्के और लम्बे लम्बे छक्के लगाना अभिनव सदरंगानी की आदत बन गयी है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

शौक और पसंदअभिनव सदरंगानी
खाना
क्रिकेटर
हीरो
हीरोइन
फिल्म
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम2.6 Crore

इस खिलाडी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • अभिनव सदरंगानी अपने परिवार में दूसरे खिलाडी है जिन्होंने क्रिकेट में करियर बनाया है। इनसे पहले इनकी कजिन शरण्या ने जर्मन विमेंस क्रिकेट टीम कि तरफ से खेल रही है।
  • 5 साल पहले अभिनव ने मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी ट्रायल दिया था पर वहां सेलेक्ट नहीं हुए।
  • अभिनव का आईपीएल में 2.6 करोड़ में ख़रीदे जाना एक चमत्कार जैसा ही है क्यों कि अभी तीन महीने पहले तक अभिनव कर्नाटक की टीम में भी नहीं थे।
  • दांये हाथ के बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर सदरंगानी ने कर्नाटक के लिए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 19 दिसंबर 2021को राजस्थान के खिलाफ जयपुर में डेब्यू किया है।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply