Last Updated on 1st March 2023 by AJ
aaj kiska match hai – आज किसका मैच है?
इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के साथ साथ आईपीएल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आने वाले मैचों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
साथ ही आप अगर भारत के अलावा अन्य क्रिकेट टीमों को भी फॉलो करते है तो उनकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में आज किसका मैच है निचे टेबल में इस बारे में जानकारी दी गयी है।
फटाफट जानकारी आज की – 01 मार्च 2023
आज भारत का मैच किसके साथ है?
आज भारत का मैच है। अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच – 1 से 5 मार्च 2023 ऑस्ट्रेलिया के साथ है।
इसके अलावा अन्य मैचों के लिए नीचे देख सकते है।
1 | 1-5 मार्च | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | तीसरा टेस्ट मैच |
आज कितने बजे मैच है ?
आज भारत का मैच है, अब भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
इसके अलावा अन्य मैचों के लिए नीचे देख सकते है।
साथ ही भारत के अलावा और किस टीम का आज मैच है के लिए नीच अन्य सेक्शन को जरूर देखे।
महिला आईपीएल में आज किसका मैच है?
महिला आईपीएल कहो या डब्लूपीएल (विमेंस प्रीमियर लीग) का मैच अब इस महीने के 4 तारिक से शुरू हो रहे है।
डब्लूपीएल के रोज के मैचों की लिस्ट आप निचे टेबल में देख सकते है।
महिला आईपीएल की विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में आज किसका मैच है ??
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी 2023 से शुरू हुआ था। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला गया था।
जिसमे ऑस्ट्रेलिया महिला ने साउथ अफ्रीका महिला को फाइनल में हराया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह अपना छठा टी-20 विश्व कप जीता है।
आज किसका मैच है?
aaj kiska match hai?
सबसे पहले आज के भारत के मैच के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
आज भारत का मैच किसके खिलाफ है?
आज भारत का मैच है। अब इंडिया का तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
भारत का आज का मैच किस फॉर्मेट का है ?
आज भारत का मैच है। अब इंडिया का तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। ये टेस्ट मैच होगा।
आज कितने बजे मैच शुरू होगा?
आज भारत का मैच है। अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 ऑस्ट्रेलिया के साथ है। सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
आज भारत का मैच कोनसे ग्राउंड पर खेला जायेगा?
आज इंडिया का मैच है। अब इंडिया का मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में है । यह सीरीज का तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च 2023 ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा ।
सूचना – भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारत के अलावा आज और कौनसी टीम का मैच है ?
अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टीमों के मैचों लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टी-20 लीग के मैचों लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
आज टी-20 लीग में जिन टीम का मैच है, वो निचे टेबल में दिए गए है ।