Last Updated on 3rd February 2023 by AJ
aaj kiska match hai – आज किसका मैच है?
इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के साथ साथ आईपीएल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आने वाले मैचों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
साथ ही आप अगर भारत के अलावा अन्य क्रिकेट टीमों को भी फॉलो करते है तो उनकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
फटाफट जानकारी आज की – 03 फरवरी 2023
आज भारत का मैच किसके साथ है?
आज भारत का मैच नहीं है। अब इंडिया का मैच पहला टेस्ट मैच 09 फरवरी 2023 ऑस्ट्रेलिया के साथ है।
इसके अलावा अन्य मैचों के लिए नीचे देख सकते है।
1 | 09 फरवरी | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | टेस्ट |
आज कितने बजे मैच है ?
आज भारत का मैच नहीं है। अब इंडिया का मैच पहला टेस्ट मैच 09 फरवरी को सुबह में 9:30 बजे ऑस्ट्रेलिया के साथ है।
Days
Hours
Minutes
Seconds
इसके अलावा अन्य मैचों के लिए नीचे देख सकते है।
भारत ऑस्ट्रेलिया के आमने-सामने के पुराने आकड़े भी नीचे जरूर देखे ।
साथ ही भारत के अलावा और किस टीम का आज मैच है के लिए नीच अन्य सेक्शन को जरूर देखे।
महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है ??
अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में कल फाइनल मैच था।
आज किसका मैच है?
aaj kiska match hai?
सबसे पहले आज के भारत के मैच के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
आज भारत का मैच किसके साथ है?
आज भारत का मैच नहीं है। अब इंडिया का मैच 09 फरवरी 2023 ऑस्ट्रेलिया के साथ है।
भारत का आज का मैच किस फॉर्मेट का है ?
आज भारत का मैच नहीं है। अब इंडिया का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट फॉर्मेट में 09 फरवरी 2023 को है।
आज कितने बजे मैच शुरू होगा?
आज भारत का मैच नहीं है। अब इंडिया का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 09 तारीख को है।
जो के सुबह में 9:30 बजे शुरू होगा।
आज भारत का मैच कोनसे ग्राउंड पर खेला जायेगा?
आज भारत का मैच नहीं है। अब इंडिया का मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में है । यह सीरीज का पहला टेस्ट मैच है ऑस्ट्रेलिया के साथ ।
भारत और न्यूज़ीलैंड के टेस्ट मैचों के पुराने आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले गए है।
जिनमे भारत ने 30 मैच जीते है और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते है।
बल्कि 28 मैच मैचों का परिणाम नहीं निकला।
सूचना – भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारत के अलावा आज और कौनसी टीम का मैच है ?
अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टीमों के मैचों लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टी-20 लीग के मैचों लिस्ट आप नीचे देख सकते है।